अपराधियों ने मारी किसान को गोली
जमीन विवाद को लेकर घटना होने का परिजन लगा रहे आरोप
जमीन विवाद को लेकर घटना होने का परिजन लगा रहे आरोप कहरा बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव में मंगलवार की देर शाम अपने खेत से जुताई कर ट्रेक्टर लेकर लौट रहे एक 22 वर्षीय किसान अंशु आनंद को अज्ञात अपराधियों ने दो गोली मारकर कर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने घायल अंशु आनंद को इलाज के लिए बरियाही स्वास्थ्यकेंद्र ले गये. जहां मौजूद डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पड़री वार्ड नंबर 13 निवासी किशोर झा का पुत्र अंशु आनंद अपने ट्रेक्टर से खेत जोत कर आ रहा था. इस दौरान पुर्व से घात लगाए तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने अंशु आनंद को ट्रेक्टर रोकने के लिए कहा. ट्रेक्टर नहीं रोकने पर पुर्व से घात लगाए अपराधियों ने अंशु आनंद पर कई चक्र गोली चला दी. जिसमें दो गोली अंशु आनंद के सीने पर लगी. उसके बाबजूद अंशु आनंद ट्रेक्टर चलाते अपने घर तक पहुंचा. जहां पहुंचते ही बेहोश हो कर गिर गया. जिसके बाद परिजन ईलाज के लिए ले गये. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी के नेतृत्व में बनगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंच घटना का जायजा लिया एवं लोगो से पुछताछ की. मौके से पुलिस ने दो गोली का खोखा भी बरामद किया. वही घटना को लेकर अंशु आनंद के परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही दियाद पर घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही. जिसके बाद बनगांव थाना पुलिस ने अरुण झा एवं उसके पुत्र को पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. अंशु आनंद के परिजनों ने बताया कि अपने ही दियाद अरुण झा एवं उसके पुत्र द्वारा हमारे एक जमीन के टुकड़े को बेचने की साजिश के दौरान बराबर विवाद हो रहा था. जिसको लेकर कई बार थाना पुलिस में भी मामला दर्ज कराया गया था. फिर भी अरुण झा एवं उसके पुत्र द्वारा जमीन को बेचने की साजिश रची जा रही थी. इस संबंध में बनगांव थाना एसआई रोशन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है. जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके. वहीं पीड़ित अंशु आनंद का स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसका फर्द बयान भी नहीं लिया जा सका है. पिड़ित के फर्द बयान के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है