22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दिनभर चलती रही पूजा अर्चना

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दिनभर चलती रही पूजा अर्चना

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा. भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन में सनातन धर्म के श्रद्धालुओं की भगवान भोलेनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव प्रगट होने लगता है. इसमें सावन की सोमवारी का विशेष महत्व है. सावन के पांचवें व अंतिम सोमवारी को लेकर सभी शिवालयों में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ दिनभर लगी रही. मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. मंदिर कमेटी के भोलेंटियर लगातार निगरानी रख रहे थे. धार्मिक मान्यता है कि इस पवित्र माह की सोमवारी को व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने व पूरे विधि -विधान से उनकी पूजा करने पर सभी प्रकार के विघ्न बाधाओं व दुखों से मुक्ति मिलती है. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़े. इन पांचो सोमवार पर विशेष शुभ योग रहा. सावन माह की अंतिम सोमवारी को भी शहर के सभी शिव मंदिर पर जलार्पण करने श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी. इस बार सावन महीना सोमवार से शुरू होकर आज सोमवार को ही संपन्न हो रहा है. जो मान्यता के अनुसार अति फलदायी है. वहीं शहर के नया बाजार स्थित नर्मदेश्वर नाथ महादेव, शंकर चौक शिव मंदिर, मनोहर स्कूल स्थित सुरेश्वर नाथ महादेव, पशुपालन कॉलोनी, जेल कॉलोनी, मत्स्यगंधा मंदिर, कोसी चौक रोड स्थित शिव मंदिर, आजाद चौक स्थित महादेव मंदिर, हटिया गाछी स्थित मानस मंदिर, जीआरपी मंदिर, आरपीएफ बसहा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओ की लंबी कतार जलार्पण के लिए भक्तो का लगा रहा. वही जिले के चैनपुर स्थित नीलकंठ महादेव, कांठो स्थित मटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, देवना स्थित बाबा बानेश्वर नाथ महादेव मंदिर, ल्क्षमीनिया स्थित उगना महादेव मंदिर, रामपुर स्थित बाबा जालंधर नाथ महादेव मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिर में मुंगेर घाट से जल लाकर डाक कांवड़िया जलार्पण कर शिव की पूजा अर्चना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels