आयोजित हो रहा चार दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ सौरबाजार . मनुष्य का जन्म अच्छे कर्मों के लिए हुआ है, भगवान की भक्ति करने के साथ-साथ उन्हें अपने कामों को ईमानदारी पूर्वक करने का प्रयास करनी चाहिए. जिससे परमात्मा और समाज के लोग दोनों खुश रहते हैं. उक्त बातें सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 तीनटोलिया में आयोजित चार दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन के माध्यम से सोनवर्षा राज मनियां आश्रम से आये कथा वाचक महंथ मिथिलेश दास ने कही. उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने जीवन को सार्थक और सही कामों में लगायें. जबतक उनके शरीर में प्राण है तब तक हीं उनके लिए संसार है. इसलिए अपने जीवन में ऐसा काम करें कि संसार से जाने के बाद भी लोग आपके नामों को जिंदा रख सके. इसके अतिरिक्त अयोध्या से आई साध्वी कथा वाचिका किशोरी प्रिया और कथा वाचक लक्ष्मण दास समेत अन्य साधु संतों ने भी अपने प्रवचन और भजन के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कराया. श्रीश्री 108 भ्रमणशील रामचरितमानस सत्संग गोष्ठी के सदस्यों द्वारा आयोजित चार दिवसीय इस महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को खजुरी पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके नेता रंजीत यादव, सरपंच श्रवण पोद्दार, पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन, भगैत महासभा के राष्ट्रीय सभापति अशोक मानव, उप सरपंच प्रतिनिधि मंतोष कुमार, सत्संग गोष्ठी के सभापति त्रिवेणी यादव और यज्ञकर्ता गणेश यादव उर्फ फन्नी यादव, नवनारायण यादव समेत अन्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सभी प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के बाद वैदिक कृष्ण कुमार किरण ने मंत्रोच्चार के साथ हवन आहुति शुरू की. यज्ञ स्थल पर राम, लक्ष्मण, सीता, बजरंगबली समेत अन्य देवी देवताओं की बनायी गयी प्रतिमा और हवनकुंड आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रविवार को प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,. आयोजन समिति द्वारा यज्ञ स्थल पर बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए झूला मीना बाजार समेत अन्य साधन जुटाए गये हैं. यज्ञ के सफल आयोजन में उदय यादव, चंदेश्वरी यादव, शंभु यादव, महेश्वरी यादव, मनोहर यादव, दिनेश कुमार, राजाराम, पांडव पंजियार, रबैन यादव, सुरेंद्र यादव, महेश्वर यादव समेत आसपास के ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है