माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशन पर उमड़ी भीड़

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:40 PM

सहरसा से खुलने वाली सभी ट्रेन दिखी यात्रियों से भरी सिमरी बख्तियारपुर पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सहरसा से सुबह सवेरे से लेकर दोपहर तक खुलने वाली सभी ट्रेन आम यात्रियों के अलावे श्रद्धालुओं से भरी रही. जिन यात्री को जहां जगह मिली, वहीं बैठ गये. श्रद्धालुओं ने बताया कि सभी लोग माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुंगेर के उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना करेंगे. वहीं मुंगेर के छर्रा पट्टी स्थित गंगा घाट पर सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा. शास्त्रों में माघ मास में स्नान की बड़ी महिमा कही गयी है. इसमें भी माघी पूर्णिमा को विशेष महत्व दिया गया है. घट सकती थी घटना पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बुधवार दोपहर मानसी – खगड़िया जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान रेल द्वारा एनाउंस किया गया कि सहरसा – समस्तीपुर पेसेंजर प्लेटफॉर्म संख्या प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर आ रही है. यह सुनते ही श्रद्धालु जिसमे बच्चे, महिला और बुजुर्ग शामिल थे. सभी रेल पटरी को पार कर प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर जाने लगे. इसी दौरान यह भी एनाउंस किया गया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दानापुर – सहरसा स्पेशल ट्रेन आ रही है. लेकिन इस सब से बेखबर श्रद्धालु ऊपरगामी पुल के बजाय रेलवे ट्रैक के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते रहे. हालांकि गनीमत यह रही कि ट्रेन चालकों की सूझबूझ की वजह कोई श्रद्धालु चोटिल नही हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version