लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में रह रही खचाखच भीड़

यात्रियों को परेशानी हो रही है. सभी बोगियों में एक सामान भीड़ देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:35 PM

सिमरी बख्तियारपुर लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के मौके पर बाहर से घर आने वाले यात्रियों के चलते लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ रह रही है. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है. सभी बोगियों में एक सामान भीड़ देखी जा रही है. पटना से सहरसा आने वाली डेली रूटीन की सभी ट्रेन फूल आ रही है. सभी ट्रेनों में पूरे नवम्बर तक कन्फर्म बर्थ मिलने मे परेशानी आ रही है. स्लीपर व जनरल कोच का तो मानो फर्क ही मिट चुका है. कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने की वजह से बाहर से आने वाले प्रवासी जेनरल टिकट लेकर किसी भी बोगी में घुस जा रहे हैं. जेनरल व वेटिंग टिकट पर लोग यात्रा कर रहे हैं. छठ पर्व के मौके पर बाहर से आने वाले प्रवासियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन तो चलाई गयी. लेकिन उन ट्रेनों से यात्रा करने से लोग बच रहे हैं. पर्व को लेकर विभिन्न ट्रेनों में प्रवासी मजदूर, नौकरी पेशा व छात्रों के साथ-साथ दैनिक यात्रियों की काफी भीड़ है. स्थिति ऐसी है कि ट्रेन की बोगी में लोग प्लास्टिक बिछाकर बैठ आ रहे हैं. बाथरूम तक जाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यात्री पानी लेने के लिए ट्रेन से स्टेशन पर उतर भी नही रहे. उन्हें डर है कि कही उनके सीट पर कोई दूसरा ना बैठ जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version