हाइवा से कुचलकर हुई मौत
हाइवा से कुचलकर हुई मौत
सोनवर्षाराज . सुपौल जिला क्षेत्र के नरपतगंज कोसी प्रोजेक्ट में पदस्थापित दुर्गापुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत से शोक की लहर छा गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार मंगवार पंचायत स्थित दुर्गापुर निवासी 45 वर्षीय रंजीत ठाकुर नरपतगंज स्थित कोसी प्रोजेक्ट में पदस्थापित थे. साथ ही नरपतगंज फोरलेन के बगल में एक छोटा मोटा होटल भी चलाते थे. शनिवार की सुबह वह अपने कार्यालय जाने के उद्देश्य से फोरलेन क्राॅस कर रहे थे. इसी दौरान एक हाइवा ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गयी. साथ ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में मृतक के परिजन नरपतगंज प्रस्थान कर गए हैं. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. पुत्र के लापता होने को लेकर दिया आवेदन सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड नंबर 11 निवासी सुचित्रा देवी पति जयप्रकाश सिंह ने सदर थाना में अपने पुत्र के लापता होने को लेकर आवेदन दिया है. पीडित ने बताया कि पुत्र अभिनव हटिया गाछी में किराया पर रूम लेकर पढ़ाई करता है. 12 दिसंबर की सुबह नाश्ता करने निकला. तब से उसका अब तक कोई पता नहीं चल रहा है. अभिनव का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. अभिनव के लापता होने की जानकारी अभिनव का रूम मेट छोटू ने दिया. सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाइक चोरी को लेकर दिया आवेदन सहरसा . समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. सलखुआ बादशाह नगर वार्ड नंबर छह निवासी रेखा देवी पति बेचन महतो ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. पीडित ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के पास बाइक लगा कर कचहरी के काम से आधे घंटे के लिए कचहरी गयी थी. जब वापस आयी तो देखा बाइक गायब है. काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का पता नहीं चला. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. . अपराधियों ने हमला कर छिना मोबाइल सहरसा . जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम हटिया गाछी निवासी राहुल किशोर से अपराधियों ने हमला कर मोबाइल छीन लिया. राहुल किशोर ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीडित ने बताया कि 12 दिसंबर की शाम कार्यालय से अपने घर जा रहे थे कि पीडब्ल्यूडी रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने प्रहार कर मोबाइल छिन कर फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है