21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हृदय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा

विश्व हृदय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा

छात्राओं को बीएलएस की दी गयी ट्रेनिंग, निंती कार्डियक केयर, आर झा महिला कॉलेज व श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम सहरसा . रमेश झा महिला कॉलेज, निंती कार्डियक केयर व श्रीनारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल की ओर से रविवार को हॉस्पिटल सभागार में विश्व हृदय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रमेश झा महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक जीवनशैली का प्रभाव सबसे अधिक हमारे हृदय पर पड़ा है. हम अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं. युवा भी कई तरह के हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इसके कारण व निदान के बारे में जानना व बताना दोनों ही जरूरी है. इस अवसर पर डॉ विकास सिंह ने छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट टेक्निक के बारे में विस्तार से बताया व प्रैक्टिकल डेमोन्स्ट्रेशन भी दिया. कार्यक्रम में एक एक्सीडेंट में अपने दोनों पैर खो चुकी मोनिका मौजूद रहीं. जिन्हें निंती कार्डियक केयर के फैसिलिटी हेड सुरेन्द्र नाथ झा ने शॉल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान कई तरह की गतिविधियां आयोजित हुईं. जिसमें ग्रुप डिस्कशन, डिबेट व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गये. साथ ही ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एक चुनौती विषय पर ग्रुप डिस्कशन हुआ.क्षजिसमें रमेश झा महिला कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया. इसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ शालिनी झा सहित संस्थान के सभी चिकित्सक कर्मी एवं कॉलेज के फैकल्टी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें