संत रविदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संत रविदास उच्च कोटि के संत थे. उनके द्वारा उच्च आदर्श स्थापित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:32 PM

स्थानीय सहित अन्य कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति सहरसा जिला प्रशासन एवं कला संस्कृति विभाग के तहत संत रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार की संध्या प्रेक्षागृह में एक दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत संबोधन करते जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने संत रविदास के जीवन एवं दर्शन पर अपने विचार रखें. मुक्तेश्वर सिंह एवं आनंद कुमार झा के संचालन में चले कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी ने कहा कि संत रविदास उच्च कोटि के संत थे. उनके द्वारा उच्च आदर्श स्थापित किया गया. वे सबों के सर्वमान्य संत थे. उनके आदर्शों पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों को हम हटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज को तोड़ने एवं बिगाडने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे महान विभूति से हमें सीख लेकर समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की जरूरत है. जिलाधिकारी के ओएसडी अमित कुमार ने कहा कि संत रविदास ने जाति विभेद नहीं किया. एकता, मानवता का महत्व लोगों को समझाया. आज युवा पीढ़ी उनकी सोच पर अमल करें तो एक शिक्षित एवं सभ्य समाज स्थापित करने में सहायता मिल सकती है. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान को लेकर रविदास समाज के संत रविदास धार्मिक न्यास मंदिर अध्यक्ष चंदेश्वरी राम, सचिव माहेश्वरी राम, कोषाध्यक्ष अनिल राम, मुख्य पुजारी बिनो दास, पुजारी परमेश्वर दास, गीता देवी, कंचन देवी, फुलेश्वर राम, बच नारायण राम, कुशेश्वर राम, उमेश राम, बिंदेश्वरी राम, संतोष राम, विक्की राम, पंकज राम, विवेक आनंद, सज्जन राम, संजय राम, जगदीश राम, महेंद्र राम, विष्णुदेव राम, बेचन राम, आनंदी राम, हरि नारायण राम, भुट्टो राम, लक्ष्मण राम, योगेंद्र दास, अमीर राम को जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पाग, चादर देकर सम्मानित किया. वही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करने वाले बच्चे प्रगति कुमारी, सिम्मी कुमारी, चंद्रभूषण कुमार, शांति कुमारी, सुमन कुमारी को भी सम्मानित किया गया. महोत्सव के अवसर पर स्वरांजलि के कलाकारों ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी. मिथिला रत्न नंदकिशोर झा ने रविदास भजन की प्रस्तुति दी. दृष्टि कुमारी में भगवती गीत, निशा कुमारी, अदिति कुमारी ने कथक, श्रेया कुमारी ने शास्त्रीय गायन, राजकुमार चाहत ने लोकगीत, शैलेंद्र स्नेही ने लोकगीत, प्रिया दास ने कथक, शंकर पासवान ने लोकगीत, अभिषेक पाठक ने गजल की प्रस्तुति दी. मौके पर उपनिदेशक जनसंपर्क आलोक कुमार, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर, जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार, डीसीएलआर सदर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version