अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर की रेलिंग में अचानक दौड़ने लगा करंट

मच गयी अफरातफरी, कोई हताहत नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 8:28 PM

मच गयी अफरातफरी, कोई हताहत नहीं सहरसा. सदर अस्पताल में लापरवाही अब चरम पर है. प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज सहित उनके परिजनों की जान सांसत में आते-आते बच रही है. प्रबंधन के इस तरह की लापरवाही का खामियाजा अस्पताल आने वाले मरीज या उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला बुधवार का है. जहां कुछ दिन पूर्व की तरह ही ओपीडी भवन के बाहरी हिस्से में मरीजों की पर्ची के लिए बनाये गये रजिस्ट्रेशन काउंटर की रेलिंग में अचानक से करंट दौड़ने लगा. उस समय वहां सैकड़ों की संख्या में मरीज व उनके परिजन पर्ची कटा रहे थे. लगाये गये सभी रेलिंग में एक साथ करंट दौड़ने से वहां मौजूद मरीजों में अफरा तफरी मच गया. लगभग 40 से 50 लोगों ने एक साथ करंट का झटका महसूस किया. वहीं सभी मरीज अपने परिजनों के साथ गिरते पड़ते वहां से भाग कर बाहर निकल गये. करंट फैलने की सूचना के बाद अस्पताल के बिजली कर्मी ने वहां पहुंचकर रजिस्ट्रेशन काउंटर के आसपास का बिजली कनेक्शन काट दिया. जिसके बाद मरीज व उनके परिजन पर्ची कटाने दोबारा से काउंटर पर गये. जबकि पूर्व में इस तरह की घटना को लेकर प्रबंधन के द्वारा जल्द जल्द समाधान करने की बात कही गयी थी. लेकिन प्रबंधन के द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए कोई समाधान नहीं किया गया. लगातार इस तरह के मामले को देखकर लगता है कि प्रबंधन सदर अस्पताल में किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version