निर्माणाधीन आरसीसी पुल में गिरा साइकिल सवार, जख्मी

निर्माणाधीन आरसीसी पुल में गिरा साइकिल सवार, जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 6:01 PM

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित घोघनपट्टी बस्ती स्थित वार्ड एक के ग्रामीण सड़क में निर्माणाधीन आरसीसी पुल में रविवार को एक साइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पतरघट 112 की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी साइकिल सवार को इलाज के लिए पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया गया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी राजीव कुमार पिता बिंदेश्वरी सादा ग्राम तुलसीपुर वार्ड 7 पंचायत धबौली पश्चिम अपने रिश्तेदार के घर गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित बथनाहा बस्ती से साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इस दौरान वह घोघनपट्टी बस्ती में बन रहे एक आरसीसी पुल के डायवर्सन से नहीं जाकर अर्धनिर्मित पुल में जा गिरा. जिसमें वह गंभीर रूप चोटिल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर पतरघट 112 की पुलिस टीम के नारायण महतो व विजय कुमार सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने तत्काल जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version