सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार जख्मी

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:19 PM
an image

फोटो 3 बौंसी 3. अस्पताल में जख्मी का इलाज करते डॉक्टर. बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा मोड़ के समीप बाइक सवार और साइकिल सवार में टक्कर हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार सिमरा मोड़ निवासी स्व. ठाकुर सोरेन का पुत्र चंद्राय सोरेन गुरु धाम मोड़ के समीप स्थित आरा मील से काम कर साइकिल से घर वापस जा रहा था. घर वापसी के दौरान साइकिल सवार को एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिये जख्मी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डा. उत्तम कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये जख्मी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना की खबर सुनते ही जख्मी का पुत्र रवि लाल सोरेन, ग्रामीण अमित कुमार मुर्मू एवं वार्ड पार्षद ईश्वर हेंब्रम भी रेफरल अस्पताल पहुंच गये. बाइक सवार की पहचान कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version