10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलायन व बेरोजगारी को दूर करने के लिए डेयरी उत्पादन अच्छा स्वरोजगार

पलायन व बेरोजगारी को दूर करने के लिए डेयरी उत्पादन अच्छा स्वरोजगार

कृषि विज्ञान केंद्र में पशुपालन प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण आयोजित सत्तरकटैया. कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर में पशुपालन प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. जिसका उदघाटन आईसीएआर अटारी, पटना के निदेशक डाॅ अंजनी कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पलायन व बेरोजगारी को दूर करने के लिए डेयरी उत्पादन एक बहुत ही अच्छा स्वरोजगार साबित हो सकता है. जिसके लिए पशुपालन को बढ़ावा देना होगा. पूर्व से ही पशुपालन हमारे देश में ग्रामीणों के लिए सिर्फ शौक ही नहीं, बल्कि आमदनी का जरिया भी रहा है. लेकिन सही जानकारी व प्रशिक्षण के अभाव में अक्सर लोग पशुपालन का पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं. उन्होंने बताया कि पशुपालकों को प्रशिक्षण के दौरान उन्नत पशुपालन की तकनीकें बतायी जायेंगी. जिसको कृषि एवं पशु प्रबंधन के लिए क्रियान्वयन करें तभी इन तकनीकों एवं नवाचारों का समुचित लाभ मिल पायेगा. पशुपालकों को गांव में दूसरे किसानों को भी सीखे हुए ज्ञान को प्रसारित करना चाहिए. ताकि पूरे गांव का विकास हो सके. टेक्नोलॉजी के युग में पशुपालन के क्षेत्र में परंपरागत तरीकों के साथ-साथ तकनीक का उपयोग जरूरी हो गया है. केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ नित्यानंद ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है. प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. जिसकी मदद से महिलाएं स्वयं की डेयरी संचालित कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि किसानों एवं पशुपालकों के लिए समय-समय पर केंद्र द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि जिले के पशुपालकों व किसानों का आर्थिक स्वावलंबन हो सके. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ पंकज कुमार राय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को डेयरी फार्म प्रबंधन, गौ एवं भैंस पालन से लाभ, पशु स्वास्थ्य, चारा उत्पादन, स्वच्छ दूध उत्पादन आदि विषयों पर तकनीकी जानकारी दी जायेगी. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डा सुनीता पासवान, डाॅ अमित शेखर एवं डाॅ अशोक पंडित आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में चालीस चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागियों की प्रारंभिक परीक्षा ली गयी. मंच का संचालन वैज्ञानिक डाॅ सुनीता पासवान ने किया. फोटो – सहरसा 06 – संबोधित करते कृषि वैज्ञानिक. फोटो – सहरसा 07 – मौके पर मौजूद लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें