13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक व कांवरिया श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी

डाक व कांवरिया श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी

डीएम व एसपी पहुंचे मटेश्वरधाम, लिया तैयारियों का जायजा सिमरी बख्तियारपुर . 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार को मिनी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध कांठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वरधाम में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी व एसपी हिमांशु ने बाबा मटेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम और एसपी सर्वप्रथम बाबा मटेश्वरधाम के गर्भ गृह पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए शिवलिंग का दर्शन किया. दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में निरीक्षण करते हुए डाक एवं कांवरिया श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हों, इसके मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंदिर न्यास समिति द्वारा लगायी जा रही बैरिकेडिंग में बांस बल्ला की गुणवत्ता देख नाराजगी जताते हुए नये बांस बल्ला का प्रयोग करने का निर्देश दिया. डीएम ने श्रद्धालुओं के विश्राम गृह, कुंआ, शिवगंगा की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही कांवरियों को गर्मी मे दिक्क़त ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में बल्ब व पंखा का व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश न्यास समिति को दिया. निरीक्षण के दौरान मटेश्वरधाम श्रावणी मेला के जनक मुन्ना भगत ने डीएम से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और स्नानघर की हो रही समस्या से अवगत कराते हुए अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया. साथ ही श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिलवाने के लिए अपने स्तर से विभाग को पत्र लिखने का भी आग्रह किया. ताकि सरकारी स्तर से कांवरियों का सुविधाएं बहाल हो. निरीक्षण के दौरान मंदिर कार्यालय में डीएम व एसपी को मंदिर न्यास समिति के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एसडीओ अनीषा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, प्रमुख शबनम कुमारी , बीडीओ जयकिशन , थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार , मुन्ना भगत , सचिव जगधर यादव , कृष्ण कन्हैया, सौरभ कुमार, पिंकू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें