15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी सोमवारी पर भीड़ बेशुमार, बाबा पर जलार्पण के लिए डाकबम दिखे बेकरार

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा मटेश्वर धाम में जलार्पण के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा

प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा मटेश्वर धाम में जलार्पण के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. कांवरिया पथ हो या मटेश्वर धाम मेला का क्षेत्र, चारों तरफ गेरुआ वस्त्र धारी ही दिखाई दिये. इस दौरान हजारों डाकबम ऊबड़-खाबड़ रास्ते, पगडंडी और रेलपथ के पत्थरों का सामना करते हुए बलवा हाट स्थित मटेश्वर धाम मंदिर पहुंच कर अद्भुत शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. यह कांवरिये मुंगेर के छर्रापट्टी से बलवा स्थित कांठो के मटेश्वर मंदिर पहुंचे. इस दौरान पूरे रास्ते कांवरिया पथ पर भक्तों की सेवा के लिए आमलोगों का जनसैलाब उमड़ा. वहीं रविवार रात सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर से भी सैकड़ों की संख्या में कांवरिये नाव से नदी पार कर मटेश्वर धाम पहुंच जलाभिषेक किया. डाकबम सेवा समिति के माध्यम से रात भर धाप बाजार में छर्रा पट्टी से जल उठा मटेश्वर बाबा के दर पर जा रहे कांवरियों का सेवा सत्कार किया गया. वहीं एसडीओ अनिशा सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने भी अहले सुबह मंदिर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिये. रात एक बजकर 45 मिनट पर खोल दिया गया पट तीसरी सोमवारी को बाबा मटेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं में बच्चों और युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी. ये बच्चे और युवा डाक बम थकान से बेफिक्र सारी रात डीजे की धुन पर झूमते-गाते बाबा मटेश्वर का जयकारा करते दिखे. इस दौरान मुंगेर के छर्रा पट्टी से लेकर बलवा हाट तक के रास्ते में रविवार रात कांवरिया पथ के आसपास के ग्रामीणों का सैलाब उमड़ा हुआ दिखा. मुंगेर से बलवा जाने के दौरान सलखुआ और सिमरी बख्तियारपुर में स्थानीय लोग कांवरियों की सेवा करते दिखे. कोई नींबू पानी, कोई दर्द का मरहम, तो कोई गर्म पानी पैर पर देते दिखे. ताकि कांवरियों का दर्द कुछ कम हो सके और सेवा का फल उन्हें भी प्राप्त हो सके. माठा चौक से लेकर गोरगामा ढ़ाला और गोरगामा ढाला से डाकबंगला चौक होते हुए सरडीहा तक के बीच लगभग दो दर्जन स्थानों पर डीजे की धुन के बीच हजारों की संख्या में डाकबमों का जत्था रात भर मटेश्वर धाम जाते दिखा. इस दौरान भक्ति का सैलाब और विभिन्न सेवा शिविर के जुझारू कार्यकर्ता माहौल को भक्तिमय करते दिखे. इधर, डाकबमों की भीड़ ज्यादा होने के कारण मंदिर का पट एक बजकर 45 मिनट पर ही खोल दिया गया. पुलिस के छूटे पसीने पवित्र सावन मास की तृतीय सोमवारी के अवसर पर सहरसा जिले के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में रात 12 बजे ही डाकबमों की कई किमी लंबी लाइन लग गयी. इस दौरान रात बारह बजे से सुबह 6 तक डाकबमों की भीड़ नियंत्रण करने में पुलिसकर्मी व स्थानीय कार्यकर्ता के पसीने छूट गये. सुबह चार बजे के करीब भीड़ थोड़ी सी अनियंत्रित भी हो गयी, जिस कारण शिव गंगा के निकट बैरिकेडिंग टूट गयी. लेकिन कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से भीड़ को कंट्रोल कर लिया गया. वहीं सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक भी श्रद्धालुओं की जलाभिषेक को लेकर लंबी लाइन लगी रही. स्थानीय संभालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दर्जनों डाकबम हुए बेहोश रविवार रात बारिश नहीं होने और उमस भरी गर्मी के कारण मंदिर परिसर में पंक्तिबद्ध दर्जनों श्रद्धालु बेहोश हो कर गिर गये. जिसे स्थानीय कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा उठाकर ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के स्वास्थ्य शिविर में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान कई डाकबमों को स्लाइन भी चढ़ाया गया. वहीं उबड़-खाबड़ रास्तों से मंदिर पहुंचे कई कांवरियों के पैर में ज़ख्म हो जाने पर उनका भी उपचार किया गया. मौके पर सुभाष चंद्र मिश्र उर्फ मुन्ना पाठक, राहुल कुमार, संजय पोद्दार, प्रदीप, विकास, राज रौशन, डॉ अर्जुन ठाकुर, डॉ विजय कुमार, , रामफल पंडित, पंकज कुमार यादव, संजय पोद्दार, मनोज सिंह, रामभरोस, ध्रुव, महेश्वर शर्मा, कुंदन, संतोष सहित अन्य पूरी रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे. कलमी की ओर से लगा स्वास्थ्य शिविर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बरहकुरबा गांव स्थित प्रसिद्ध कलमी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग की ओर से तीसरी सोमवारी के मौके पर कांवरिया पथ एसएच 95 विश्वकर्मा चौक सैनी टोला के समीप फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में रात भर कांवरिया पथ पर चल रहे डाकबमों की सेवा की गयी. इस मौके पर डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि सावन माह में इस कांवरिया पथ से लाखों शिव भक्त बाबा को जलार्पण के लिए जाते हैं, जिन्हें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज सेवा शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में डाकबमों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा की व्यवस्था की गयी. सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सहरसा. पिछले 19 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने में शिव भक्तों की भक्ति हिलोरें मारने लगी है. खासकर सोमवारी पर प्रत्येक शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है. तीसरी सोमवारी को शहरी क्षेत्र के सभी शिवालयों में अहले सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुटने लगी, जो देर संध्या तक जारी रहा. भगवान शिव की उपासना व पूजा के लिए संपूर्ण सावन माह का प्रत्येक दिन उपयुक्त है, लेकिन इसमें सावन की सोमवारी का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि इस पवित्र माह की सोमवारी को व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने व पूरे विधि विधान से उनकी पूजा करने पर सभी प्रकार के विघ्न बाधाओं व दुखों से मुक्ति मिलती है. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़े हैं. इन पांच सोमवार पर विशेष शुभ योग बन रहे हैं. सावन माह की तीसरी सोमवारी को भी शहर के सभी शिव मंदिर पर जलार्पण करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़़ उमड़़ी. शहर के नया बाजार स्थित नर्मदेश्वर नाथ महादेव, शंकर चौक शिव मंदिर, मनोहर स्कूल स्थित सुरेश्वर नाथ महादेव, पशुपालन कॉलोनी, जेल कॉलोनी, मत्स्यगंधा मंदिर, सपटियाही स्थित लाभेश्वर महादेव मंदिर, आजाद चौक स्थित महादेव मंदिर, हटियागाछी स्थित मानस मंदिर, जीआरपी मंदिर, आरपीएफ बसहा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार जलार्पण के लिए भक्तों की लगी रही. वहीं जिले के चैनपुर स्थित नीलकंठ महादेव, कांठो स्थित मटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, देवना स्थित बाबा बानेश्वर नाथ महादेव मंदिर, ल्क्षमीनिया स्थित उगना महादेव मंदिर, रामपुर स्थित बाबा जालंधर नाथ महादेव मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिर में मुंगेर घाट से जल लाकर डाक कांवरिया जलार्पण कर शिव की पूजा अर्चना करते हैं. जलाभिषेक कर मांगी मन्नतें सौरबाजार. सावन मास की तीसरी सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी. गम्हरिया पंचायत के इटहरा रामपुर स्थित जालंधरधाम शिव मंदिर में इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कांवरिया और डाकबम का जत्था गंगा नदी के मुंगेर घाट से गंगाजल भरकर जलाभिषेक किया. यहां के पुजारी गौरीशंकर ठाकुर द्वारा इस अवसर पर अंकुरित शिवलिंग का विशेष शृंगार पूजा किया गया. उन्होंने कहा कि बाबा जालंधर श्रद्धालुओं द्वारा सच्चे मन से मांगी गयी मुरादें अवश्य पूरी करते हैं. इस वर्ष की यह तीसरी सोमवारी कई मायने में महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक का बहुत महत्व है. इसके अतिरिक्त कांप बाजार स्थित कपेश्वरनाथ शिव मंदिर, खजुरी पंचायत कार्यालय परिसर स्थित सहजनाथ शिव मंदिर, बैजनाथपुर राम-जानकी ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर, निराला नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर, मुसहरनियां शिव मंदिर, सबैला, समदा, कचरा बाजार समेत सभी गांवों में बने शिवालयों में श्रद्धालुओं ने दिन भर जलाभिषेक करते हुए हर हर महादेव का जयकारे लगाया. कई जगहों पर मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें शिव भजन पर श्रद्धालु झूमते रहे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था. सावन की तीसरी सोमवारी को मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, किया जलाभिषेक महिषी. शिव उपासना का पावन महीना सावन की तीसरी सोमवारी को क्षेत्र के सभी देवालयों व शिवालयों में अहले सुबह से भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मुख्यालय स्थित सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर, प्रसिद्ध शिवालय नकुचेश्वर नाथ मंदिर, सहरसा-दरभंगा सीमा क्षेत्र के लाखों लोगों के आस्था का केंद्र बच्चेश्वर नाथ महादेव मंदिर पुनाच, शिव मंदिर बलुआहा, पारस नाथ महादेव मंदिर पस्तवार, शिव मंदिर थनवार सहित सभी मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक कर अभिष्ठ सिद्धि की कामना की. छर्रा पट्टी मुंगेर घाट से क्षेत्र के दर्जनों डाकबम कांवरियों ने रेलवे के कंक्रीट भरे रास्तों को लांघ भगवती उग्रतारा, तारानाथ व नकुचेश्वर महादेव पर जलार्पण कर विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना की. बोल बम के जयकारों से दिनभर वातावरण शिवमय बना रहा. संध्या काल में तारानाथ व नकुचेश्वर नाथ में रुद्राभिषेक व शृंगार पूजन की तैयारी की जा रही है. मुंगेर घाट से जल लेकर शिव जयकारों के साथ पहुंचे बाबा भुवनेश्वर धाम सिमरी बख्तियारपुर. सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के चकभरो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मुंगेर घाट से हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु जल उठाकर कांवर के साथ पैदल बाबा भुनेश्वर धाम पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं ने गंगाजल, बेलपत्र और दूध से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मन्नत मांगी. सोमवार सुबह 3 बजे से ही मुंगेर घाट से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मेला कमेटी द्वारा विशेष प्रबंध किये गये थे. मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गयी थी. वहीं रविवार को बाइक कांवरियों का एक जत्था मुंगेर घाट के लिए रवाना हुआ था. सोमवार सुबह शिव के जयकारों के साथ भुनेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. मंदिर के पुरोहित ज्योतिष झा ने कहा कि शिव बाबा भुवनेश्वर धाम का यह अद्भुत शिवलिंग है. यहां मांगी गयी लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. इस मौके पर धार्मिक न्यास परिषद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम, सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सदस्य अनिल कुमार वर्मा, नवीन कुमार वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार सिंह, आशीष कुमार वर्मा, मंदिर कमेटी के मेंबर भागवत प्रसाद मेहता, रामदेव प्रसाद सिंह, फूलो सिंह, आशीष वर्मा, आनंद, रविंद्र, छोटू, नीतीश, शिवाय वर्मा, शंभु कुमार सिंह के अलावा ग्रामीण मौजूद थे. पथ पर अंधेरा, कई दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी रहे गायब सिमरी बख्तियारपुर. सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर मुंगेर के छर्रा पट्टी से बाबा मटेश्वर जा रहे डाकबमों को कांवरिया पथ पर सलखुआ और सिमरी बख्तियारपुर के कई स्थानों पर रौशनी की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत सरडीहा वाली सड़क में भौंरा पुल के निकट सहित एनएच 107 दर्शनिया चौक से चपरांव जाने वाली सड़क मे कई जगहों पर अंधेरा छाया रहा. जिस कारण डाकबम दो पहिया वाहनों के ठोकरों का शिकार हो गये. इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात कुछ दंडाधिकारी और प्रतियुक्त पुलिस पदाधिकारी भी रात में गायब दिखे. जिस कारण कुछ प्रतिनियुक्त स्थल पर अव्यवस्था की स्थिति देखने को मिली. मारवाड़ी युवा मंच ने खूब की सेवा रविवार रात मुंगेर के छर्रापट्टी से बाबा मटेश्वर के द्वार पहुंच रहे डाकबमों की सेवा के लिए कई संस्था तत्पर दिखे. इन्हीं में से एक मारवाड़ी युवा मंच ने रात भर डाकबमों की खूब सेवा की. मारवाड़ी युवा मंच सहरसा शाखा के अध्यक्ष निकुन तुलसियान के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक युवाओं ने डाकबमों की सेवा की. इस मौके पर मंच की ओर से ग्लूकोज, चाय, पानी, जूस व फल के साथ-साथ मेडिकल कैंप की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी. मौके पर उपस्थित निकुन तुलसियान ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच लंबे समय से मटेश्वर धाम परिसर में डाकबमों की सेवा करते आ रहा है. बाबा भोले का आशीर्वाद मिलता रहा तो आगे भी हम अपनी सेवा यहां प्रदान करते रहेंगे. इस मौके पर कृष्ण कन्हैया खेतान उर्फ किस्सू खेतान, रवि शर्मा, विपुल दहलान, विकास खेतान, विनीत दारूका, रोहित तुलसियान, गौतम दहलान, सौरभ दहलान, नीरज अग्रवाल, अंकित मित्तल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. वही कांठो निवासी महेंद्र ठाकुर की ओर से मटेश्वर धाम परिसर मे डाकबमों के लिए खिचड़ी प्रसाद का आयोजन किया गया. जिसका लाभ हजारों बम ने उठाया. 108 फीट का कांवर पहुंचा मटेश्वर धाम सोमवार को सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर 108 फीट का कांवर बाबा मटेश्वर के द्वार पहुंचा. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव से गुंजायमान हो गया. वहीं सौर बाजार क्षेत्र से 54 फीट का कांवर भी सोमवार को बाबा मटेश्वर मंदिर पहुंचा. इस दौरान कांवर के संग सैकड़ों की संख्या में मौजूद भोले के भक्तों ने बाबा मटेश्वर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. ये रहे तत्पर.. थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू यादव, रामोतार यादव, कृष्ण कन्हैया, धर्मवीर सिंह, शिवेंद्र पौद्दार, सिकेन्द्र साह, विनोद साह, बमबम गुप्ता, विंदल यादव, शशिभूषण पौद्दार, नुनूलाल मुखिया, सौरभ कुमार, सुनील पासवान, दीपक सिंह, अरविंद यादव, नंदन, धीरेन्द्र, गुड्डू सहित अन्य काफी सक्रिय रहे. तारा नाथ में रुद्राभिषेक महिषी. मुख्यालय स्थित अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर परिसर स्थित तारानाथ महादेव मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर वैदिक रीति रिवाज़ से रुद्राभिषेक का संकल्प लिया गया. ज्योतिषाचार्य पंडित जवाहर पाठक के मार्गदर्शन व पंडित सोहन ठाकुर के सानिध्य में यजमान कार्तिक चौधरी ने रुद्राभिषेक का संकल्प लेकर गो दुग्ध व गंगाजल से तारानाथ को अभिषिक्त किया. घंटों वेद मंत्रों के सस्वर पाठ से वातावरण भक्तिमय बना रहा. देर शाम शृंगार पूजा व भजन कीर्तन की तैयारी की जा रही है. पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना पतरघट.सावन मास की तीसरी सोमवारी को प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक देव द्वार काली स्थान पतरघट सहित क्षेत्र के विशनपुर, कहरा, कपसिया, भद्दी, जम्हरा, धबौली, पस्तपार, पामा, किशनपुर, सुरमाहा, पहाड़पुर, मानिकपुर, घोघनपट्टी, पिपरा, गोलमा सहित अन्य जगहों पर सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा सुबह सबेरे से ही कतारबद्ध खड़े होकर बाबा भोलेनाथ सहित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा को श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की. मंदिरों से निकल रही शंखों की ध्वनि व पूजा अर्चना से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान देर शाम में श्रद्धालुओं व मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा शिवलिंग का भव्य शृंगार पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि वैसे तो मंदिर में प्रत्येक दिन पूजा अर्चना व संध्या आरती का आयोजन किया जाता है. लेकिन सावन मास के पुरूषोत्तम महीने में प्रत्येक सोमवार को बाबा की विशेष पूजा अर्चना किए जाने के साथ-साथ महाआरती व शृंगार पूजा करने की परंपरा शुरू से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस दौरान महादेवपुर घाट, सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरकर दिन भर बाइक सवार पांव पैदल चलकर बाबा सिंहेश्वर स्थान में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उपयुक्त साधन के साथ जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें