आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तिथि 20 दिसंबर तक हुई विस्तारित

डीएम वैभव चौधरी से प्राप्त निर्देश के आलोक में बुधवार को विकास भवन सभागार में डीडीसी संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण की वर्तमान स्थिति, विकसित बिहार 2047 के तहत संचालित सिटीजन सर्वे की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति व संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति के संदर्भ में समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:26 PM

विकसित बिहार 2047 में जिले के 68 हजार व्यक्तियों ने करायी अपनी उपस्थिति दर्ज, प्रतिनिधि, सहरसा. डीएम वैभव चौधरी से प्राप्त निर्देश के आलोक में बुधवार को विकास भवन सभागार में डीडीसी संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण की वर्तमान स्थिति, विकसित बिहार 2047 के तहत संचालित सिटीजन सर्वे की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति व संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति के संदर्भ में समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तिथि को 20 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है. इस कार्य के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश सभी संबंधित को दिया गया. विकसित बिहार 2047 संकल्पना को साकार करने निमित आम नागरिकों से रायशुमारी का कार्य प्रगति पर है. जिसके तहत अभी तक जिले के करीब 68 हजार व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. कार्य में तेजी लाने का निर्देश आइसीडीएस, जीविका, शिक्षा सहित अन्य विभागों को दिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड के सभी हितकारकों के साथ बैठक आयोजित कर क्रियान्वित सिटीजन सर्वे के संबंध में जानकारी देने व अधिकाधिक व्यक्तियों भागीदारी इस अति महत्वपूर्ण कार्य में सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गयी. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को नल जल योजना के निर्बाध संचालन व योजना विषय पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देशित किया. मनरेगा को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्माणाधीन योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने व पौधरोपण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल को नियंत्राधीन सड़कों के संधारण कार्य में तेजी लाने व सभी संबंधित कार्यालयों को सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड व अन्य जनशिकायत संबंधित मामलों को आगामी दो से तीन दिनों में निष्पादित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्यक, गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य संबंधित मौजूद थे. फोटो – सहरसा 19 – बैठक करते डीडीसी व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version