पंचायतों में चल रहे सर्वेक्षण कार्य का डीडीसी ने किया औचक निरीक्षण

पंचायतों में चल रहे सर्वेक्षण कार्य का डीडीसी ने किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:18 PM
an image

अनुसूचित जाति, जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वेक्षण कराने का दिया निर्देश सौरबाजार. उप विकास आयुक्त्त संजय कुमार निराला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छूटे हुए परिवारों का नाम सूची में शामिल करने को लेकर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने विभागीय निर्देश के आलोक में पंचायतों में चल रहे सर्वेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत के विभिन्न वार्डों में महादलित परिवार के सदस्यों से मिलकर, उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्राप्त शिकायत के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सभी ग्रामीणों को सर्वेक्षण में किसी भी प्रकार की अनियमितता से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत सीधे उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने बात कही. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version