पानी में डूबे बालक का शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पानी में डूबे बालक का शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:50 PM

रविवार को निर्माणाधीन पुल के पानी में डूबकर लापता हो गया था बालक सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत घना मंडल पथ के प्रथम किमी पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल के पानी में रविवार को डूबे बालक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सकड़ा-पहाड़पुर वार्ड संख्या 08 निवासी शंकर यादव का 07 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार निर्माणाधीन पुल के बगल से बनाये गये चचरी पुल से नदी पार कर रहा था, इस दौरान वह पानी में गिर कर डूब गया, लेकिन डूबे बालक का शव रविवार शाम तक नहीं मिला. वहीं शव नहीं मिलने के बाद दूसरे दिन सोमवार को शव की खोजबीन का सिलसिला शुरू किया गया. काफी मशक्क़त के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बालक के शव को पानी से ढुंढ लिया. वहीं शव मिलने के बाद बलवाहाट थाना पुलिस ने काग़ज़ी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version