शव मिलने से इलाके में सनसनी, नहीं हो पायी है पहचान मृतक की कमर पर व सिर पर गहरे जख्म का है निशान सिमरी बख्तियारपुर पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ ढाला के समीप रेल पोल संख्या 31/12 व 31/13 के बीच रेल ट्रैक के नीचे गड्ढे में शनिवार अहले सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के बाद घटनास्थल के समीप आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसके बाद लोगों के द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे. कई लोगों ने बताया कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को रेल ट्रैक किनारे गड्ढे में लाकर फेंक दिया गया तो कोई ट्रेन पर से गिर कर मौत हो जाने की बात कह रहा था. घटना की जानकारी शनिवार अहले सुबह उस वक्त हुई, जब आसपास के लोग शौच करने जा रहे थे. जैसे ही लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी कि लोग भयभीत हो गये और आसपास के लोगों को इकट्ठा कर मामले की जानकारी रेल पुलिस और बख़्तियारपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बख़्तियारपुर पुलिस और रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हर आने जाने वाले लोगों ने मृतक युवक के शव की पहचानने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. मृतक की कमर पर और सिर पर गहरे जख्म का निशान पाया गया है. हालांकि युवक कहां का रहने वाला है और वह यहां कैसे आया, इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल बख़्तियारपुर पुलिस मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना पर अज्ञात शव बरामद किया गया है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव का पोस्टमार्टम करा पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है