कोसी नदी की उपधारा में मिला वृद्ध का शव, सनसनी
कोसी नदी की उपधारा में मिला वृद्ध का शव, सनसनी
खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के अलौली प्रखंड के कोलवारा गांव का था मृतक डूबने से हुई थी मौत, शव बह कर पहुंचा चिरैया सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसी नदी की उपधारा में शुक्रवार सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी. नदी में शव को देखने के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गयी. आसपास के लोगों में तहत तरह की चर्चाएं होने लगी. इसी बीच मामले की जानकारी चिरैया थाना को दी गयी. घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे चिरैया थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद सभी तरह के अफवाहों पर विराम लग गया. मृतक वृद्ध व्यक्ति की खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के अलौली प्रखंड के कोलवारा गांव निवासी 80 वर्षीय विशुनदेव पोद्दार के रूप में पहचान हुई. इस पूरे मामले को लेकर चिड़ैया थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि मृतक के पुत्र सुरेश पोद्दार ने बताया कि वह कोलवारा गांव स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर बुधवार को नदी किनारे शौच करने गये थे. उसी दौरान वे डूब गये. जिसके बाद काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. स्वजनों ने अपने घर से नाव से उसकी खोजबीन शुरू की. शुक्रवार की सुबह स्वजनों को जानकारी मिली कि चिड़ैया थाना क्षेत्र के कोसी नदी से पूरब तेलियारी नदी में एक शव पानी में तैर रहा है. सूचना पर स्वजन नाव से वहां पहुंचे और शव की पहचान की. इस संबंध में चिड़ैया थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि परिजन के द्वारा जानकारी दी गयी कि डूबने से मौत हुई है. जो नदी के उपधारा में बह कर यहां पहुंच गया. फिलहाल मृतक के पुत्र सुरेश पोद्दार द्वारा दिए गये आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है