चार दिन पहले ससुराल गए युवक का नदी किनारे शव बरामद, परिजनों का ससुराल वाले पर हत्या कराने की आशंका
21 नवंबर को गांव के पास से बह रही एक बरसाती नदी के किनारे से उनका शव बरामद हुआ है.
सौरबाजार पिछले चार दिन पहले ससुराल गए युवक का शव उनके ससुराल के पास बह रही एक बरसाती नदी के किनारे से सड़े गले अवस्था में गुरुवार की देर शाम बरामद हुई. मृतक के परिजनों को आशंका है कि उनके ससुराल के ही कुछ लोगों ने उनकी हत्या करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरबाजार निवासी 26 वर्षीय गोलू कुमार चार दिन पहले अपने एक चचेरा साला की शादी में शरीक होने अपने ससुराल बसनही थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव गया था. जहां से 19 नवंबर को वह गायब हो गया. ससुराल वालों का कहना है कि वे अपने एक साढ़ू सौरबाजार निवासी अमर साह एवं सहरसा के एक साढ़ू सूरज साह के साथ शौच के बहाने घर से बाहर निकले. जिसके बाद वापस घर नहीं पहुंचे. तीन दिनों तक काफी खोजबीन चलता रहा. 21 नवंबर को गांव के पास से बह रही एक बरसाती नदी के किनारे से उनका शव बरामद हुआ है. मृतक की पत्नी को आशंका है कि इन्ही दोनों साढ़ू ने ही उसकी हत्या करायी है. सूचना पर बसनही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भागलपुर भेजने के बाद घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. मृतक गोलू सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय के पास ही गोलू लाइन होटल नाम से एक लाइन होटल चलाता था. उनके पिता दिनेश साह का पूर्व में ही निधन हो चुका है एवं दादा प्रखंड मुख्यालय के पास ही चाय की दुकान चलाते हैं. माता मीरा देवी, बड़े भाई प्रदीप कुमार सहित पूरा परिवार सदमे में हैं. भाई के आवेदन पर बसनही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की शादी महज चार माह पूर्व ही बसनही थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में संजय साह की पुत्री प्रीति कुमारी के साथ हुई थी एवं दोनों आनंद पूर्वक रहते थे. घटना को किसने एवं क्यों अंजाम दिया यह जांच का विषय है. पुलिस पूरी तरह छानबीन में जुटी है. प्रेम प्रसंग, आपसी विवाद सहित कई अन्य पहलुओं पर पुलिस काम कर रही है. इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को घटना में जिस तरीके से सक्रिय होकर काम करना चाहिए उस तरह काम नहीं किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारी से इस घटना का उद्भेदन कर दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है