सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के अमृता चौर में डूबने से एक 25 वर्षीय व्यक्ति अमृता गांव निवासी मंजय कुमार भगत की मौत हो गयी. जबकि शव मंगलवार की दोपहर को बरामद हुआ. जिसके बाद गांव में जहां मातमी सन्नाटा छा गया, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि अमृता गांव निवासी गोपाल भगत का पुत्र मंजय सोमवार को करीब चार बजे घर से बिना कुछ बताए निकला. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की दोपहर खेत में कार्य कर रहे मजदूर ने पानी में तैरते शव को देख शोर मचाया. तब ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. शव को बाहर निकाला गया और सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती थी. वहीं मृतक के पिता की आंखों का पानी जैसे सूख सा गया था और केवल लोगों को टकटकी लगाए देख रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया ललन कुमार यादव, पूर्व मुखिया वालेश्वर यादव, सरपंच सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर पीडित परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है