शव के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

शव के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 6:06 PM
an image

धबौली पश्चिम पंचायत स्थित भेलवापट्टी बस्ती निवासी विकास सादा की मौत विद्युत सप्लाई के लिए तार काे जोड़ने के दौरान हाइवा ट्रक ने मार दिया था टक्कर पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पश्चिम पंचायत स्थित भेलवापट्टी बस्ती निवासी 36 वर्षीय विकास सादा का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास सादा मधेपुरा में बिजली विभाग में मानव बल के पद पर काम कर रहा था. उसी दौरान नेहालपट्टी बस्ती स्थित गोपाल मध्य विद्यालय के समीप बिजली खंभा पर चढ़कर विद्युत सप्लाई के लिए तार काे जोड़ रहा था. उसी दौरान एक हाइवा ट्रक जेएच 18 एन 5654 की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को देख मौके पर जुटी लोगों की भीड़ द्वारा जख्मी विकास सादा को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भर्राही पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज मधेपुरा पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शुक्रवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक विकास सादा तीन भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था. विकास की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व खगड़िया जिला अंतर्गत परसाहा बस्ती में हुई थी. उसको दो पुत्र वीकेश कुमार व आदित्य कुमार सहित एक पुत्री अनुप्रिया कुमारी है. शव से लिपटकर विकास की पत्नी सोनी देवी, पिता चिचाय सादा, मां लीला देवी सहित सभी परिजनों रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. परिजनों को उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा ढांढस देते हुए हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने का भरोसा दिया जा रहा था. फोटो – सहरसा 01 – विलाप करते परिजन फोटो – सहरसा 02 – मृतक का फाइल फोटो …

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version