पुरानी रंजिश में विद्यालय घुसकर शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला

पुरानी रंजिश में विद्यालय घुसकर शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 6:51 PM

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, प्रयुक्त चाकू के साथ पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हमले की बात आ रही सामने, क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों पर यह है चौथा हमलासौरबाजार . शिक्षक पर पुरानी रंजिश में विद्यालय घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामप्रसाद राय रेणु देवी नवप्राथमिक विद्यालय सुहथ भरना का है. घायल शिक्षक का सहरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है व पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाने के तुरंत बाद घटना में शामिल सुहथ गांव के ही विवेक यादव के पुत्र सावण कुमार व लखन साह के पुत्र आनंद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना किस कारण से किया गया है इसका सही पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसंधान में ही घटना के सही कारणों का पता चल पायेगा. घायल शिक्षक संजय राय रामप्रसाद राय रेणु देवी नवप्राथमिक विद्यालय सुहथ भरना में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. जबकि उनके बड़े भाई राजकुमार राय उसी विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं. इन दोनों के पिता रामप्रसाद राय सुहथ पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. उनके पिता रामप्रसाद राय की अपराधियों ने वर्ष 2003 में मुखिया रहते पंचायत से लौटने के दौरान रास्ते में ही गोलीमार हत्या कर दी थी. जिसके बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी मुखिया बनी थी. वे लगातार तीन बार मुखिया बने थे. कुल मिलाकर सुहथ पंचायत का प्रतिनिधित्व अधिकांश समय तक इनके परिवार के जिम्मे रहा. वर्तमान में घायल संजय राय शिक्षक रहने के साथ पंचायत की राजनीति में सक्रिय हैं. मुखिया का सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के कारण वर्तमान में उन्होंने अपने एक नजदीकी अनुसूचित जाति के महिला को चुनाव लड़ाकर मुखिया बनाया है. जिसका सारा काम घायल शिक्षक संजय राय द्वारा ही अप्रत्यक्ष रूप से किया जा रहा है. घटना को पंचायत चुनाव के रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. अनुसूचित जाती की महिला अमेरिका देवी के मुखिया बनने के बाद सहरसा से लौटने के क्रम में एक वर्ष पूर्व भी बेसिक स्कूल सुहथ के पास संजय राय के गाड़ी पर गोलीबारी हुई थी. जिसमें गोली गाड़ी के शीशे को छेदते हुए शीट में जा घुसा था. इस घटना में मुखिया अमेरिका देवी व संजय राय बाल बाल बचे थे. इस घटना का मामला भी सौरबाजार थाना में दर्ज किया गया था. विद्यालय जहां घटना हुई है एवं घायल शिक्षक के घर की दूरी महज दो सौ मीटर होगी. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में घुसकर शिक्षक के साथ इस तरह का घटना चिंता का विषय है. प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर काम कर रही है, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. इसमें शामिल दो युवक को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा. उनपर सक्त कार्रवाई होगी. इससे पहले भी जनप्रतिनिधियों पर सौरबाजार में हमले हो चुके हैं. सौरबाजार थाना क्षेत्र में मुखिया पर हुए हमला का यह चौथा मामला है. पहली घटना घायल संजय राय के पिता सुहथ पंचायत के मुखिया रामप्रसाद राय की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या. दूसरी घटना खजूरी पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या. तीसरी घटना कढ़ैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि साहेब साह पर अपराधियों ने गोलीबारी कर घायल कर दिया था. जबकि चौथी घटना वर्तमान में घटी हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधियों ने वर्षों से सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने की लंबित मांग को एक बार फिर पूरा करने का आग्रह प्रशासन से किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version