रंजिश के कारण युवक पर जानलेवा हमला

रंजिश के कारण युवक पर जानलेवा हमला

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:59 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के संत नगर में पुरानी रंजिश के कारण नामजद आरोपित ने युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़िता कंचन देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीडिता ने बताया कि उनका बेटा मिशन कुमार 30 दिसंबर को गांव के रूपेश कुमार के साथ मेला देखने गया था. रात अधिक होने पर दोनों संतनगर स्थित राणा लॉज पर ठहर गया. रात करीब 9 बजे 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के साथ गौतम गुड्डू, प्रिंस कुमार और नीतीश कुमार लॉज पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मिशन कुमार को लाठी, लोहे की रॉड से हमला कर मिशन को बुरी तरह घायल कर दिया, जख्मी का इलाज पटना में चल रहा है. महिला और बच्चे पर हमला, मारपीट का मामला दर्ज सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रामफल साह टोला वार्ड नंबर 12 में महिला और उसके परिवार पर पड़ोसियों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. पीडित रामनंदन पंडित ने सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीडित ने बताया कि पत्नी श्वेता देवी दरवाजे की सफाई कर रही थी व पोता कृष्णदेव कुमार वहीं खेल रहा था. इस दौरान पड़ोसी छोटू कुमार उर्फ संजीव यादव ने साइकिल से पोते को टक्कर मारी, जिससे हल्की चोटें आयी, पत्नी द्वारा घटना का विरोध करने पर नारद यादव की पत्नी समेत अन्य लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. आरोपित ने 10-12 लोगों के साथ लोहे की रॉड, तलवार, और डंडों से लैस होकर श्वेता देवी पर हमला किया,. उनकी साड़ी खींचकर उन्हें जमीन पर पटक दिया गया और बेरहमी से पीटा. बचाने पहुंचे बेटा सुमन कुमार को भी गंभीर चोटें आयी है. परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपित पहले भी रंगदारी और जमीन कब्जे की कोशिश कर चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से बंदी ने किया हाथ काटने का प्रयास सहरसा. सदर थाना क्षेत्र स्थित जिला कारा में बंदी सुगंधी यादव द्वारा जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से हाथ काटने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. कारा उपाधीक्षक ने सदर थाना में आवेदन देकर बंदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उपाधीक्षक मिथिलेश शर्मा ने बताया कि बंदी सुगंधी यादव ने 31 दिसंबर को अन्य बंदियों के साथ मारपीट की. जिसके बाद प्रशासन द्वारा सेल में बंद कर दिया गया. 2 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे बंदी ने अपने हाथ को काट लिया. इस घटना को जेल प्रशासन ने अनुचित दबाव बनाने की कोशिश बताया है. घटना के बाद जेल अस्पताल में बंदी का प्राथमिक उपचार कराया गया. मारपीट व 15 हजार रुपया लूटपाट का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी, मीरा सिनेमा रोड में क्लिनिक के सहयोगी प्रभात कुमार सिंह ने क्लिनिक में घुसकर गाली-गलौज मारपीट व 15 हजार रुपया लूटपाट का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीडित ने बताया कि क्लिनिक पर बैठा था कि तीन बाइक पर सवार छह अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया व 15 हजार रुपया लूट लिया. जाते- जाते हमलावरों ने क्लिनिक बंद करने की धमकी दी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. बाइक की चोरी सहरसा. सिमरी बख्तियारपुर चपरांव वार्ड नंबर 15 निवासी मो आरजू ने सदर थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है. मो आरजू ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड नंबर 5 निवासी परमवीर सिंह के घर काम से गया था. बाइक घर के बाहर खड़ी की थी. जब वापस आया तो देखा कि बाइक गायब है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मारपीट का मामला दर्ज सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ वार्ड नंबर 14 निवासी सितो दास ने मारपीट का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि मेरा बेटा छोटू कुमार चापाकल पर पानी ले रहा था कि आनंद कुमार पिता बसंत दास पीछे से छोटू पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. छोटू को बचाने गयी पत्नी सुनीता देवी, पुत्री वीणा देवी व प्रियंका देवी के साथ भी आरोपित द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी. पुलिस मामला दर्ज छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version