50 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में मूक बधिर सरस्वती रही प्रथम

50 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में मूक बधिर सरस्वती रही प्रथम

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:05 PM

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को लेकर दिव्यांग बच्चों के बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिता सहरसा. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर रविवार को कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्धि कल्याण समिति द्वारा संचालित कोसी क्षेत्रीय विकलांग आवासीय मध्य विद्यालय पटआहा के दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में किया गया. जिसमें 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद एवं चित्रकार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके 100 मीटर मूक बधिर सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम कुमार प्रथम, हरिनंदन कुमार द्वितीय एवं अपसद तृतीय प्रतिभागी बने. 50 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में मूक बधिर सरस्वती कुमारी प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय एवं आनंदी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. 50 मीटर बालक जूनियर मूक बधिर में राकेश कुमार प्रथम, अमित कुमार द्वितीय, रोबिन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर मूक बधिर में अभिनंदन कुमार प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय एवं अपसद तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाला फेंक में मो अफसर प्रथम, कमल किशोर द्वितीय, नवनीत तृतीय स्थान प्राप्त किया. 50 मीटर दृष्टि बाधित में मो रुस्तम ने प्रथम स्थान हासिल किया. राष्ट्रीय न्यास भारत सरकार द्वारा संचालित कोशी दिशा केंद्र के मानसिक बच्चों के बीच थ्रो बॉल प्रतियोगिता में शिवा प्रथम, ऋषभ द्वितीय एवं गोलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकारी प्रतियोगिता में ऋषभ गुप्ता प्रथम, शिवा द्वितीय एवं महादेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक कुमार देव एवं शिवराम शर्मा सहयोगी के रूप में अवधेश राम, शशि कुमार राय, दिशा केंद्र के फिजियोथेरेपिस्ट अबू सालेह, सुनील कुमार ठाकुर, आरती कुमारी, प्रधान कार्यालय के महासचिव सह बोर्ड सदस्य मोहन कुमार, उमेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया. महासचिव ने जानकारी ने कहा कि सभी खेल के विजयी प्रतिभागी को तीन दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version