डीलरों ने लिया अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय
डीलरों ने लिया अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय
पतरघट. जनवितरण प्रणाली डीलर ने शनिवार को पतरघट में बैठक कर अपनी मांगों के समर्थन अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया. प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि राज्य व जिला कमेटी के आदेश पर अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. उपस्थित जनवितरण प्रणाली डीलर ने कहा कि उनकी आठ सूत्री मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा तथा खाद्यान्न वितरण पूरी तरह बंद रहेगा. बैठक में प्रखंड संघ उपाध्यक्ष विजय कुमार साह, डीलर सिकंदर पासवान, पंकज कुमार सिंह, शंभु कुमार सुमन, आलोक कुमार, पवन कुमार, श्यामल पासवान, उत्तम लाल साह, दीपक कुमार, अर्जुन यादव, रामविलास कुमार, संजीव कुमार पासवान, कुमार किशोर पासवान, योगेंद्र साह, राजकुमार राम सहित अन्य जनविप्र डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है