मुर्गा फार्म में काम कर रहे नाबालिग की संदिग्धावस्था में मौत
मुर्गा फार्म में काम कर रहे नाबालिग की संदिग्धावस्था में मौत
हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप सौरबाजार . मुर्गा फार्म में काम कर रहे एक नाबालिग की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 में गुरुवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में संचालित एक मुर्गा फार्म में चंदौर पूर्वी पंचायत गोठ टोला निवासी स्वर्गीय लखन यादव का 12 वर्षीय मुस्कान कुमार विगत 3 माह से काम कर रहा था. गुरुवार देर रात फार्म संचालक पूर्व उप प्रमुख शिवशंकर साह द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके फार्म में मुस्कान का फंदा लगा शव झूल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि मृतक बालक अनाथ है. उसके माता पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. वह दो भाई और एक बहन है. बड़ी बहन पुष्पा की शादी अजगैवा में हुई थी. जिसके यहां हीं दोनों भाई रहकर अपना भरन पोषण करते थे. इधर मृतक की बहन पुष्पा देवी का आरोप है कि मेरा भाई सौरबाजार में शिवशंकर साह के मुर्गा फार्म में काम करता था. दो दिन पहले इन्होंने मेरे भाई पर 15 सौ रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुझे फोन किया था. मुझे आशंका है कि इन लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. जबकि फार्म संचालक का कहना है कि बालक नशा का उपयोग करता था. किसी आवेश में आकर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी है. फिलहाल घटना की सच्चाई पुलिस के अनुसंधान में ही सामने आयेगी, पुलिस जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है