खेत जोतने के विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी
खेत जोतने के विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी
बनमा ईटहरी. खेत जोतने के विवाद को लेकर एक पक्ष को जान से मारने की धमकी दी है. जिसको लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित भगवानपुर वार्ड 8 निवासी जयकांत यादव ने बताया कि मेरा खाता संख्या 930 व खेसरा संख्या 4062 में हमारी 10 कठ्ठा जमीन है जो विपक्षी द्वारा रोका जा रहा है. पूर्व के थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया था कि विपक्षी घास काट कर हमारी जमीन छोड़ देगा और जब हमारे द्वारा जमीन पर दखल-कबज करने लगा तो मंगलवार को विपक्षी ऋषि कुमार, विरल कुमार, पपलेश कुमार, राजो यादव समेत अन्य चार-पांच की संख्या में अज्ञात व्यक्ति आया और जबरन गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर जमीन जोतोगे तो जान से मार देंगे. वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है