खेल मैदान का निर्माण कराये जाने का लिया गया निर्णय

खेल मैदान का निर्माण कराये जाने का लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:31 PM

स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर . स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ व महिषी में मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण कराये जाने का विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री व विभागीय पदाधिकारियों से कई बार मिलकर अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खेल मैदान को लेकर लगातार प्रयासरत था. विधायक ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बघवा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय, बेलवाडा पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के मैदान में, भटौनी पंचायत के वार्ड संख्या 8 में पंचायत सरकार भवन के बगल में, चकभारो पंचायत स्थित महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय के प्रांगण में, धनुपुरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 7 में बाढ़ आश्रय स्थल के प्रांगण में, घोघसम पंचायत स्थित उच्च विद्यालय घोघसम के प्रांगण में, कांठो पंचायत स्थित अपूर्व उच्च विद्यालय के प्रांगण में, कठडुमर पंचायत स्थित आगर के वार्ड संख्या 11 में राम कुट्टी के निकट, खजुरी पंचायत स्थित तेघड़ा के वार्ड संख्या 4 में दुर्गा मंदिर के निकट, महखड पंचायत स्थित वार्ड संख्या 04 में महात्मा गांधी मनरेगा खेल मैदान, मोहम्मदपुर पंचायत स्थित ऐनी में रुद्र स्थान खेल मैदान, मोहनपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 में बेला टोला के निकट बाढ़ आश्रय स्थल के समीप, पहाड़पुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 में कारु उच्च विद्यालय, रायपुरा पंचायत स्थित रायपुरा पंचायत सरकार भवन के सामने, सरडीहा पंचायत स्थित द्वारिका उच्च विद्यालय, सरोजा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 7 में दुर्गा मंदिर के सामने, सिटानाबाद पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9 में कोसी प्रोजेक्ट नहर के पास, सकटानाबाद दक्षिणी स्थित वार्ड संख्या 6 में बाढ़ आश्रय स्थल के प्रांगण में, सोनपुरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 में गौशाला प्रांगण, तरियामा पंचायत स्थित तुर्की मध्य विद्यालय, सलखुआ प्रखंड के अलानी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय, गोरदह पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में, हरेवा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 14 में बिहार सरकार के ज़मीन में, कबीरा पंचायत स्थित कबीरा धाप वार्ड संख्या 01 मध्य विद्यालय धाप, कोपरिया पंचायत स्थित कोपरिया पेट्रोल पंप के बगल में सरकारी जमीन में, मोबारकपुर पंचायत स्थित मोबारकपुर वार्ड संख्या 9 में, सलखुआ प्रखंड के महंत मिट्ठू दास उच्च विद्यालय, साम्हरखुर्द पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 में, सितुआहा पंचायत स्थित सितुआहा वार्ड संख्या 12 में, उटेशरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बहोरवा भरना तथा महिषी प्रखंड के महिषी दक्षिणी पंचायत स्थित महपुरा के मध्य विद्यालय में, महिषी उत्तरी पंचायत स्थित उच्च मैदान, नहरवार पंचायत स्थित मैना में गंगा उच्च मध्य विद्यालय, राजनपुर पंचायत स्थित राजनपुर उच्च विद्यालय में करायी जाने वाले निर्माण कार्य के अनुश्रवण के लिए आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version