सर्वदलीय नेताओं को आमंत्रित करने का लिया निर्णय

सर्वदलीय नेताओं को आमंत्रित करने का लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:49 PM

परमेश्वर गफ्फूर विचार मंच ने की बैठक महिषी. आगामी दो फ़रवरी को महिषी विधानसभा के पूर्व विधायक व महान स्वतंत्रता सेनानी परमेश्वर कुंवर की जयंती व उनके शिष्य पूर्व विधायक डॉ अब्दुल गफ्फूर की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम मनाने को लेकर चहल पहल शुरू हो गयी. क्षेत्र के बहरामपुर यज्ञशाला परिसर में पूर्व प्रमुख व जेपी सेनानी सियाराम सिंह की अध्यक्षता व संयोजक राजकुमार सिंह के संयोजन में परमेश्वर गफ्फूर विचार मंच के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सर्वदलीय नेताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. आयोजकों ने बताया कि स्व परमेश्वर कुंवर व अब्दुल गफ्फूर के व्यक्तित्व को किसी दल या पार्टी में समेट कर रखना अच्छा नहीं. उनका विचार व आदर्श हम सबों के लिए प्रेरणादायक है. कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल के सभी विधायकों व सांसदों, पूर्व विधायकों व सांसदों के अतिरिक्त दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक सवर्णा सिंह, शिवहर सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन, महबूब अली कैसर, अब्दुल बारी सिद्दीकी, एकलाख अहमद सहित अन्य नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में पूर्व मुखिया ललित कुमार, लोजपा नेता व महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अब्दुर्रज्जाक, कामेश्वर यादव, मुन्ना यादव, राजेंद्र यादव,चिंतामणि साह, अनूप दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version