14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 नवंबर से 30 नवंबर तक बूथ अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने का निर्णय

11 नवंबर से 30 नवंबर तक बूथ अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने का निर्णय

जिला भाजपा के संगठन पर्व अभियान को लेकर हुआ कार्यशाला सहरसा . जिला भाजपा का संगठन पर्व अभियान के तहत रविवार को जिला कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम जानकी चौधरी ठाकुर बाड़ी पुरब बजार में किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ रामप्रीत पासवान शामिल हुए. जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल चुनाव अधिकारी, मंडल सहयोगी ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य वक्ता रामप्रीत पासवान ने अगामी संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया. वहीं 11 नवंबर से 30 नवंबर तक बूथ अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए सभी मंडल के लिए प्रदेश द्वारा मंडल चुनाव अधिकारी की घोषणा की गयी. बैठक में आगत अतिथियों का अंग वस्त्र चादर देकर स्वागत सम्मान किया गया. वंदे मातरम के गायन से कार्यशाला की शुरुआत की गयी. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने विगत दिनों के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. जिले में अब तक 80 हजार प्राथमिक सदस्य बनाये गये. साथ ही पांच सौ सक्रिय सदस्य बनाया गया. जिसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष सदस्यता प्रभारी को सक्रिय सदस्य बढ़ाने के लिए कहा गया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी विजय शंकर चौधरी, जिला सदस्यता प्रभारी डॉ शशी शेखर सम्राट, जिला संगठन पर्व सहयोगी मदन प्रसाद चौधरी माधव जी, शिव भूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यशाला में सिद्धार्थ सिंह सिद्धु, श्रीकृष्ण झा, मनोज यादव, नमिता पाठक, अनमोल भगत, मुकेश मानस, सीमा झा, सुगामनी देवी, पंकज पाठक, राजीव रंजन साह, विजय कुमार गुप्ता, बिपीन प्रकाश, दिनेश प्रसाद यादव, सुमीत सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें