11 नवंबर से मुख्य अभियंता सिचाई के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय
11 नवंबर से मुख्य अभियंता सिचाई के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय
बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक सहरसा . बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यूनियन परिक्षेत्र कमेटी गोप गुट के दस प्रमंडलों के मौसमी कर्मचारियों के नेताओं एवं आये कर्मचारियों की बैठक की गयी. बैठक में खरीफ मौसम के जून से अक्तूबर पांच माह का व विगत वर्षों के बकाया मजदूरी का भुगतान दीपावली, छठ पर्व से पूर्व करने की गारंटी, एसओपी के नाम पर ग्लोबल ठीकेदार हो या कोई निजी कंपनी हो 12 से 15 वर्षों से काम करने वाला मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को काम पर रखने की गारंटी सुनिश्चित करने, मौसमी कर्मचारियों को नहरों का रख रखाव, निगरानी सुरक्षा, किसानों के हर खेत तक सिचाई का पानी पहुंचाने के लिए सालों भर काम एवं सेवा का नियमितिकरण करने सहित सितंबर 2024 में मुख्य अभियंता को समर्पित 14 सूत्री मांगों व नियमित कर्मचारियों का चार सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए छठ पर्व के बाद 11 नवंबर से मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सिंचाई के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन धरना घेराव व 12 नवंबर को जिलाधिकारी के समक्ष सिंचाई में व्याप्त भ्रष्टाचार का चल रहे उद्योग की जांच सहित अन्य मांगों की पूर्ति कराने का निर्णय लिया गया है. राज्य सलाहकार महासंघ गोप गुट माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि अभियंताओं व ग्लोबल ठीकेदारों की मिलीभगत से नहरों का फर्जी संपोषण एवं मरम्मत के नाम पर मई 2024 में करीब 50 करोड़ का घोटाला एवं लूट किया गया है. आधा-अधुरा काम कर जून महीने में नहरों में पानी छोड़ कर करोड़ों रुपये घोटाला का साजिश किया गया है. इतने लूट के बाद सिंचाई के लायक 50 प्रतिशत माईनर, उप वितरणी वर्षों से मृतप्राय बना हुआ है. नहरों में अंतिम छोड़ तक पानी, हर खेत को सिंचाई का पानी एवं जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की सरकारी घोषणा हवा हवाई बनकर रह गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है