जब तक दोषी को फांसी की सजा नहीं, तब तक आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय

जब तक दोषी को फांसी की सजा नहीं, तब तक आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 5:58 PM

जिला प्रसुति व स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन ने आरजी कार घटना को लेकर निकाला आक्रोश मार्च सहरसा. जिला प्रसुति व स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन के आह्वान पर व जिला आईएमए के नेतृत्व में सोमवार की संध्या आरजी कार मेडिकल कॉलेज कोलकाता के महिला चिकित्सक की निमर्म हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च बाबू वीर कुंवर सिंह चौक से शंकर चौक तक निकाला गया. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य आईएमए सदस्य शामिल होकर इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना के विरोध में अपना आक्रोश जताया. साथ ही साथ सभी चिकित्सकों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक दोषी को फांसी की सजा नहीं दी जायेगी, तब तक वे लोग इसी तरह का बीच-बीच में आक्रोश मार्च निकालेंगे. जिला आईएमए पूर्व अध्यक्ष एवं पेट्रोन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधाएं जब तक सरकार द्वारा सुनिश्चित नहीं की जायेगी, तब तक चिकित्सक द्वारा पीड़ित मानव की सेवा संभव नहीं है. डॉ सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सरकारी एवं निजी अस्पतालों की सुरक्षा एवं चिकित्सकों की जान माल की रक्षा के लिए एक सख्त कानून बनाना ही होगा. जिससे भय मुक्त वातावरण व शांतिपूर्ण माहौल में रोगियों की सेवा की जा सके. कार्यक्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन कोसी के सचिव डॉ संगीता ठाकुर, आईएमए जिला सचिव डॉ संजय गुप्ता, पूर्व सचिव डॉ ओम प्रकाश, पूर्व सचिव डॉ विजय शंकर, डॉ विमल कुमार, डॉ वरुण कुमार, सभी प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, आईएमए के सभी चिकित्सक शामिल होकर अपना विरोध एवं आक्रोश जताया. फोटो – सहरसा 03 – आक्रोश मार्च निकालते चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version