संतमत सत्संग का 114वां वार्षिक महाधिवेशन मनौरी में करने का निर्णय

संतमत सत्संग का 114वां वार्षिक महाधिवेशन मनौरी में करने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 6:26 PM

संतमत धर्म प्रेमियों की बैठक आयोजित सोनवर्षाराज. संतमत सत्संग का 114वां वार्षिक महाधिवेशन के आयोजन को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के मनौरी गांव में शनिवार को संतमत धर्म प्रेमियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 114वां वार्षिक महाधिवेशन 2026 में मनौरी गांव में आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस महाराज की भी स्वीकृति भी मिल गयी है. जिसमें उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा अधिवेशन स्थल का चयन करते हुए सभी समुचित व्यवस्था, बिजली, पानी, पंडाल, श्रद्धालुओं के लिए ठहरने का उत्तम व्यवस्था, भंडारे आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, इन्द्रदेव साह, सुनील कुमार यादव मरर, राजीव कुमार सिंह मुन्ना, अवधेश पोद्दार, रूद्रनारायण ठाकुर, हरिमोहन कुमार, संजय साह, जनार्दन साह, अमीर राम, अनिल साह, प्रहलाद यादव, श्यामसुंदर पंजियार, गुंजन दास, श्याम बिहारी केडिया, पवन यादव, गोपाल साह, सिकेन्द्र साह, कृष्णदेव साह सहित सैकड़ों धर्म प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version