संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की हुई बैठक सहरसा . संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में आयोजित धरना-प्रदर्शन को लेकर विभिन्न संबद्ध महाविद्यालयों में बैठक की. सर्वप्रथम बनवारी शंकर कालेज सिमराहा में शिक्षक प्रतिनिधि प्रो उमेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक का संचालन विवि उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने किया. वहीं लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में प्रो अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व व प्रो शचींद्र झा की अध्यक्षता व मिथिलेश कुमार झा के संचालन में शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में 25 अक्तूबर को बीएनएमयू विश्वविद्यालय मधेपुरा में आयोजित धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का फैसला लिया गया. साथ ही महाविद्यालय को अधिग्रहण या सभी लोगों को मासिक वेतन देने, परीक्षा का बकाया पारिश्रमिक भुगतान करने, सहित अन्य कई लाभ के लिए चर्चा की गयी. इसके बाद लहटन चौधरी कॉलेज बलुआहा में प्रो प्रांजल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ बैद्यनाथ यादव, प्रो दिनेश कुमार यादव, प्रो संजय परमार, प्रो सामी उल्ला, प्रो संतोष कुमार झा, प्रो रुद्रानंद झा, प्रो राज कुमार झा, प्रो पवन कुमार झा सहित कई अन्य लोगों ने अपनी विचार रखे. मौके पर प्रो नूतन कुमारी, प्रो नूतन कुमारी झा, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो संतोष कुमार झा, प्रो प्रमोद कुमार सिंह, प्रो गोपाल दास, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो रविन्द्र कुमार, अरुण कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रो अरविंद कुमार सिंह, प्रो सरोज कुमार, प्रो पुष्पलता कुमारी, प्रो मीनू कुमारी, नूतन कुमारी, प्रो देव कुमार सिंह, प्रो मुरत झा, प्रो शुभाश मिश्रा, प्रो हरि मोहन सिंह, प्रो अभिलेश कुमार झा, प्रो सुमित कुमार सुमन, मो कादिर, रतन पासवान, सुभाष कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है