बढ़ते अपराध व पुलिसिया जुल्म को लेकर विभिन्न अंचल कार्यालय में धरना का निर्णय

बढ़ते अपराध व पुलिसिया जुल्म को लेकर विभिन्न अंचल कार्यालय में धरना का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:01 PM

सीपीआई जिला परिषद की हुई बैठक सहरसा . सीपीआई जिला परिषद की बैठक सोमवार को गांधीपथ स्थित कार्यालय में की गयी. बैठक को संबोधित करते पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि देश की जीडीपी का 81 प्रतिशत कर्ज पूरे देश पर है. पहले 10.8 लाख करोड़ चुकाना पड़ता था. मोदी के सत्ता में आने के बाद अब 23.7 लाख करोड़ ब्याज चुकाना पड़ता है. अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है. अमीर एवं गरीबी की खाई बढ़ रही है जो भारत के लोकतंत्र को खोखला कर रही है. इस देश की 10 प्रतिशत आबादी देश की दौलत का 74 प्रतिशत हिस्सा है. देश में चार प्रतिशत लोग हैं, जो टैक्स 14 प्रतिशत भुगतान करते हैं. इस देश की बहुसंख्यक आबादी जिनके पास तीन प्रतिशत दौलत है, टैक्स के रूप में वह 74 प्रतिशत भुगतान करता है. आत्महत्या करने वाला हर चौथा व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर है. प्रत्येक वर्ष 12 हजार किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस व सलखुआ थाना एवं चिरैया थाना की पुलिस की कार्य शैली से आम जन त्रस्त हैं. दारू माफिया, दलाल व अवांछित तत्वों का थाना पर कब्जा है. जमीन विवाद व दारू सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रही है. जिले में विकास कार्यक्रम ठप है. विधायक एवं कार्यपालिका एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. 1974 में बना बैजनाथपुर पेपर मिल, एम्स व कृषि विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक व विकास उन्मुख कार्यक्रम जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के लापरवाही के कारण ठप है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि घर-घर जाकर उनके समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें संघर्ष के लिए गोलबंद करें. बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार यादव ने की. कार्य प्रतिवेदन पार्टी के जिला सचिव परमानंद ठाकुर ने पेश किया. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बढ़ते अपराध, पुलिसिया जुल्म, सलखुआ थाना प्रभारी विशाल कुमार व सोनू कुमार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने, चिरैया थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह पर विभागीय कार्यवाही करने, दाखिल खारिज में लूट, जन कल्याणकारी योजना एवं व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं करने की स्थिति में 17 अगस्त को सलखुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भूख हड़ताल किया जायेगा. वहीं 22 अगस्त को पतरघट प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर धरना, 23 अगस्त को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना, 27 अगस्त को सौरबाजार प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना, 28 अगस्त को नवहट्टा प्रखंड अंचल कार्यालय पर धरना, 29 अगस्त को महिषी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना, 30 अगस्त को सत्तरकटेया प्रखंड का अंचल कार्यालय पर धरना आयोजित किया जायेगा. जबकि 27 अक्तूबर को बिहार महिला समाज जिला इकाई का जिला सम्मेलन सहरसा में करने का बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक को विनय कुमार वर्मा, उमेश पोद्दार, अरुण कुमार सिंह, सुधीर कुमार मिश्रा, खरानंद ठाकुर, भूपेंद्र यादव, रमेश यादव, दुर्योधन शर्मा, उमेश चौधरी, टुनटुन चौधरी, राजाराम भगत, नाथो महतो, रविंद्र पासवान, प्रभु लाल दास, अमर कुमार पप्पू, राजेश कुमार, सज्जन मुखिया, दीप नारायण यादव, सुरेश शाह, रामविलास शाह, विनोद राय, बिंदेश्वरी यादव, सीताराम सिंह, बिंदेश्वरी साहनी, रामकरण दास, केदार राम, मो जाकिर, मो इसराइल, भवेश यादव सहित अन्य ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version