संगठन को धारदार बनाने का निर्णय
संगठन को धारदार बनाने का निर्णय
राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ की हुई बैठक सहरसा. राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष प्रो.मो.ताहिर के अलावा दर्जनों पंचायती राज प्रतिनिधि शामिल हुए. सबसे पहले नवनियुक्त अध्यक्ष यशवंत कुमार को माला पहनकर स्वागत किया गया व पूरे जिले में पंचायती राज प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए संगठन को धारदार बनाने पर बल दिया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के अंदर जिला इकाई एवं प्रखंड इकाई को पुनर्जीवित कर पदाधिकारी की सूची प्रकाशित किया जायेगा. बैठक में जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता जावेद अनवर, युवा अध्यक्ष भरत यादव, रमेश चंद्र राणा, अरुण यादव अख्तर हुसैन, सतीश शाह, दुलारचंद यादव, कपिल देव यादव, अमित कुमार, लालटू यादव, जगलाल सदा, पवन यादव सहित अन्य मौजूद थे. पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करना है. फोटो – सहरसा 18 – बैठक करते राजद कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है