समर्पण से उज्जवल भविष्य का होगा निर्माण : महापौर
रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ
सहरसा. संजीव झा सामाजिक व आर्थिक विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन बुधवार को पटेल मैदान में नगर निगम महापौर बैन प्रिया, उपविकास आयुक्त संजय कुमार निराला एवं जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में महापौर ने जिले की प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में जिला क्रिकेट संघ की सराहना करते कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें. निष्ठा से समर्पित होकर खिलाड़ी खेलते हैं तो निस्संदेह उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकता है. इससे राज्य व राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. उप विकास आयुक्त ने अनुशासन एवं मर्यादा में खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना खिलाडियों को दी. जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान ने महापौर, उपविकास आयुक्त को बुके एवं मोमेंटो से स्वागत किया. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. उद्घाटन मैच कोसी स्मशर्स बॉयज एवं इलेवन स्टार के बीच खेला गया, जिसमें इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर सोनू के 41 रन 35 बॉल, अंकित राज 22 रन 20 बॉल, विशाल के 19 रन 11 बॉल की सहायता से 183 रन बनाया. इसके जवाब में कोसी स्मशर्स बॉयज ने 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर आदित्य के 22 रन 15 बॉल, मोहित के 21 रन 37 बॉल, अर्जित के 18 रन 34 बॉल की सहायता से 133 रन ही बना सकी. इलेवन स्टार ने 50 रनों से जीत प्राप्त किया. कोसी स्मशर्स की ओर से श्रवण ने पांच ओवर में 26 रन देकर चार विकेट, अर्जित ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, गुरुदेव नेपांच ओवर में 20 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. इलेवन स्टार की ओर से शिवम ने छह ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट, शुभम ने पांच ओवर में 21 रन देकर दो विकेट एवं करण ने छह ओवर में 38 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया. मैच में मैन ऑफ दी मैच शिवम कुमार हुए. मैच के निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह, बीसीए पेनल के निर्णायक उमंग कुमार एवं स्कोरर रवि रंजन व तनिष्क राज थे. मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार दे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, जिला क्रिकेट संघ पूर्व सचिव बादल कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, नसीम आलम, निगम पार्षद आशीष रंजन, फिरोज आलम, पार्षद प्रतिनिधि राजा मिश्रा, पिंटू सिंह, सिंकू सिन्हा, ताबिश मेहर, संजीव झा विचार मंच के सह संयोजक बजरंग गुप्ता, रमण ठाकुर, प्रो. मिथिलेश झा, पारस झा, मंटू झा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है