14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क तोड़े जाने वालों पर कार्रवाई की मांग, विधायक ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

सड़क तोड़े जाने वालों पर कार्रवाई की मांग, विधायक ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 के खोजुचक नहर पुल से सटे पीसीसी सड़क के बहने के मामले में विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सड़क तोड़े जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत लगभग 15 लाख रुपये की राशि से मेरे ही विकास निधि से हाल ही में निर्मित सड़क को बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से साजिशन सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता व संवेदकों द्वारा राशि की बंदरबांट करने के उद्देश्य से तोड़ दिया गया है. जिस कारण स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क तोड़े जाने की जानकारी प्राप्त होते ही मैंने स्वयं वहां स्थल पर जाकर देखा व स्थानीय लोगों से बात की उन्होंने स्पष्ट कहा कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपने निजी लाभ के लिए पोकलेन मशीन द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है. सरकार का भी निर्देश है कि 15 जून के पूर्व ही उड़ाही का कार्य संपन्न करा लिया जाना चाहिए. लेकिन विभाग ने सभी नियम कानून को ताक पर रखकर गलत मंशा से इस कार्य को करवाया. यह कनीय अभियंता अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लगभग 10 वर्षों से सिमरी बख्तियारपुर में ही पदस्थापित है और संवेदकों के साथ मिलकर सरकारी धन पर डाका डालने के एक सूत्री अभियान में वर्षों से लगा हुआ है. इसने बहुत ही कम वक्त में अकुत धन संपत्ति अर्जित की है, जो अपने आप में जांच का विषय है. शासन, प्रशासन हो या विधायिका सबका इसने उपहास उड़ाया है. इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे भ्रष्ट लोकसेवक को सबक मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें