गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, राइफल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

तेज गति वाहन की ठोकर से 82 वर्षीय वृद्ध की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:39 PM

महिषी क्षेत्र के गोरहो-बलुआहा पथ के सतरवार पूल के समीप खेत से काम कर वापस घर जा रहे महिसरहो पंचायत के तेघरा निवासी 82 वर्षीय माखन सादा का अज्ञात तेज गति वाहन के ठोकर लगने से प्राणांत हो गया. वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर स्थानीय लोगों ने जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में हीं मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर एसआई सविता कुमारी सदलबल पहुंची व शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. वृद्ध के निधन पर मुखिया रीना देवी, जदयू नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार साह, पूर्व सरपंच रामेश्वर दास, पंसस दिलीप चौधरी सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से परिजनों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है. धोखाधड़ी कर की एटीएम से 41 हजार रुपये की निकासी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक बनगांव रोड निवासी शहनवाज रहमान अज्ञात लोगों के द्वारा धोखाधड़ी कर एटीएम से 41 हजार रुपया निकासी का मामला दर्ज किया है. शहनवाज ने बताया कि यूको बैंक के एटीएम से 15 हजार निकासी करने के बाद मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया. बाहर खड़े व्यक्ति ने एक फोन नंबर देते हुए बोला कि यह यूको बैंक एटीएम का इंजीनियर है. फोन से बात करने पर अपने आपको एटीएम का इंजीनियर बताया व बोला कि आप तिवारी चौक पर आ जाइये, यहां से एक आदमी साथ जायेगा व आपका एटीएम निकाल कर दे देगा. तिवारी चौक पहुंचने पर कोई नहीं मिला. इस बीच मेरे खाते से 41 हजार रुपया की निकासी कर ली गयी. फोन करने पर तथाकथित अभियंता का स्वीच ऑफ आ रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. बजरंग दल के जिला अखाड़ा प्रमुख के साथ पुलिस ने की मारपीट, अनशन पर बैठने की कर रहे तैयारी सहरसा . बजरंग दल के जिला अखाड़ा प्रमुख एवं उनके मित्र के साथ डोमिनोज में पिज्जा खाने के दौरान पुलिस द्वारा की गयी मारपीट का मामला सामने आया है. सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेस्टर प्रीति कुमारी द्वारा मारपीट किये जाने की बात कही जा रही है. मारपीट का मामला डोमिनोज पिज्जा पूरब बाजार में अखाडा प्रमुख व उनके मित्र द्वारा नाबालिग कर्मी के वीडियो बनाने को लेकर मारपीट की बात कही जा रही है. वहीं इस मामले पर सदर एसडीपीओ ने अनिभिज्ञता जतायी. साथ ही मामले की जानकारी लेने की बात कही. हालांकि मामले को लेकर युवाओं द्वारा अनशन करने की बात कही जा रही है. मामले को लेकर डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन दिये जाने की बात भी सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version