समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों ने किया प्रदर्शन सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एनएचएम ने सरकारी कर्मी का दर्जा व समान काम के बदले समान वेतन के मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सीएचसी में संविदा पर कार्यरत एनएचएम कर्मियों ने नाराजगी जताते बताया कि बिहार सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के मांगों को पूरा करने में कोई अभिरुचि नहीं ले रही है. जबकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला दिया गया है कि जो लोग लगातार 10 वर्षों से कार्यरत हैं उसे नियमित करते हुए सारी सुविधाएं नियमित कर्मचारी वाला उपलब्ध कराया जाय एवं सामान काम के बदले समान वेतन मिलने चाहिए. लेकिन बिहार सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के फैसला को नजर अंदाज करते एनएचएम कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इसके अलावे कर्मियों ने बताया कि दो वर्षों से एनएचएम कर्मी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यों में पूरा योगदान किया जाता है. लेकिन हेल्थ केयर लागू करके एनएचएम कर्मी का मानदेय से दूर कर दिया गया है. जिससे एनएचएम कर्मियों में नाराजगी है. इस दौरान सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एनएचएम कर्मी को बिहार सरकार द्वारा गलतफहमी में रखा जाता है. वही संबंधित कर्मी द्वारा बिहार सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य कर्मियों के फेस एटेंडेंस व्यवस्था का भी विरोध किया गया. वहीं मांगों के अनदेखी से नाराज एनएचएम कर्मियों द्वारा नारेबाजी कर बिहार सरकार के अड़ियल रवैया का विरोध किया. कर्मियों ने बताया कि मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सीएचओ कृष्ण कुमार, जीएनएम बंदना कुमारी, मांगीलाल गोतारा, एएनएम प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, प्रीति कुमारी, नीमा कुमारी, नीलू कुमारी, पूनम कुमारी, खुशबू कुमारी प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय ,सविता कुमारी, रुकमणी कुमारी, रश्मि प्रेम, स्नेह लता कुमारी, आरबीएसके डॉ रमन कुमार, किशन कुमार एफपीसी, अकाउंटेंट अभिषेक कुमार, बीसीएम श्याम कुमार, फार्मासिस्ट राजीव कुमार यादव, बीएमएनई सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है