24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटेश्वर धाम महोत्सव के लिए राशि आवंटन करने की मांग

मटेश्वर धाम महोत्सव के लिए राशि आवंटन करने की मांग

सांसद राजेश वर्मा ने बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री को लिखा पत्र सिमरी बख्तियारपुर. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिख कर जल्द से जल्द मटेश्वर धाम महोत्सव के लिए राशि आवंटन करने की मांग की हैं. सांसद राजेश वर्मा ने मंत्री विजय कुमार सिन्हा को लिखे पत्र मे कहा हैं कि सिमरी बख्तियारपुर के कांठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर धाम लाखों लोगों की आस्था का केंद्र रहा है. मटेश्वर धाम में लंबे समय से महाशिवरात्रि के अवसर पर मटेश्वर धाम महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव के कैलेंडर में शामिल किया गया था. पिछले वर्ष भी मटेश्वर महोत्सव के लिए घोषणा कर राज्य सरकार द्वारा राशि भी जारी की गयी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण आयोजन नहीं हो पाया था. इस वर्ष 2025 में शिवरात्रि के मौके पर मटेश्वर महोत्सव के लिए स्थानीय लोग बहुत ही उत्साहित थे. लेकिन अभी तक महोत्सव के लिए विभाग से इसकी सूचना या राशि जारी नहीं की गयी है और ना ही इसके आयोजन के लिए पहल की गयी है. सांसद ने कहा कि आपसे अनुरोध है कि मटेश्वर धाम महोत्सव को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कैलेंडर में फिर से शामिल किया जाये तथा वर्ष 2025 में मटेश्वर धाम महोत्सव के आयोजन के लिए राशि निर्गत की जाये ताकि स्थानीय लोग यह ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन कर सके. जिससे हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलती रहे. उपेक्षा से लोगों में है आक्रोश महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मटेश्वर धाम महोत्सव को लेकर अब तक ना कोई सुगबुगाहट है और ना ही तैयारी शुरु हो पायी है. ऐसे में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में मायूसी है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कैलेंडर में यह महोत्सव शामिल था. वर्ष 2022 और 23 में इसका सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के बलवाहाट के कांठो स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर आयोजन हुआ था. महोत्सव के मौके पर तीन दिनों तक सुरों की महफ़िल सजी थी. नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति हुई थी. लेकिन इस बार कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बाबा मटेश्वर महोत्सव 2024/25 के आयोजन को लेकर कोई आवंटन नहीं दिया गया है और ना ही कार्यक्रम आयोजन को लेकर कोई सहमति दी गई है. बाबा मटेश्वर महोत्सव के आयोजन के प्रति उपेक्षा से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. फोटो – सहरसा 18 – सांसद राजेश वर्मा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें