बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
सौरबाजार . बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने की होड़ लगी हुई है. ऐसा कोई पंचायत और गांव नहीं है, जहां बिहार सरकार की जमीन को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं किया गया हो. सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के लिए इसे खाली कराना चुनौती बना हुआ है. सौरबाजार अंचल क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर निवासी जय प्रकाश यादव ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है. अंचलाधिकारी को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि चंदौर मौजा थाना नंबर 106 के अंतर्गत बिहार सरकार की जमीन खाता नंबर 3313 खेसरा नया 8570, खाता पुराना खेसरा पुराना 6532, 8519, 6401, 6682 पर कुछ स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. जिसे अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. आवेदन को लेकर अंचलाधिकारी ने बताया की आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है