16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क विहिन गांव को सड़क संपर्कता देने की मांग

पक्की सड़क का मरम्मतिकरण

सत्तरकटैया जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य पंचगछिया गांव निवासी किशोर कुमार सिंह ने अपर मुख्य सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बिहार पटना को पत्र लिखकर सड़क विहीन गांव को सड़क संपर्कता देने की मांग की है. प्रेषित पत्र में उन्होंने वर्णित किया है कि सहरसा जिला के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओकाही के वार्ड नंबर 13 में कोसी नहर से पश्चिम पासवान टोला जाने वाली भीसी के महार पर सड़क निर्माण, सिसई नहर चौक से उत्तर जाने वाली नहर के पूर्वी भाग में दुम्मा नहर पुल तक सड़क निर्माण कार्य, मेनहा से सहरबा होते हुए खादीपुर ग्राम तक पक्की सड़क का मरम्मतिकरण एवं सहरबा ग्राम में सड़क के किनारे पक्की नाली का निर्माण कार्य, पतरघट प्रखंड के कपसिया नहर होते हुए धबौली ग्राम तक पक्की सड़क का मरम्मतिकरण कार्य कराना अतिआवश्यक है. वहीं पासवान टोला में पांच सौ से ज्यादा बसावटी घर है. आजादी के इतने दिनों के बाद भी इस दलित टोला में किसी भी प्रकार की सड़क संपर्कता नहीं है. यहां तक कि इस टोला के आमजनों को घर से निकलने के लिए भीसी के ऊपर निर्मित पगडंडी सड़क का उपयोग करते आ रहे हैं. जबकि यह पगडंडी 13 से 14 फीट चौड़ी है. सड़क नहीं रहने की स्थिति में ग्राम पंचायत-ओकाही के वार्ड नंबर 13 के पासवान ग्रामीणों के द्वारा प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला एवं गरीब, बीमारी से लाचार और बेबसों को इलाज के लिए खटिया पर या कंधा देकर अगवानपुर नहर वाली सड़क पर ले जाकर चारपहिया वाहन का सहारा लेकर सहरसा मुख्यालय जाना पड़ता है. उन्होंने जर्जर सभी सड़कों का मरम्मति कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें