सिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरियामा पंचायत की मुखिया रंजू देवी ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा को पत्र लिखकर तरियामा पंचायत में विगत एक वर्षो से बंद मनरेगा योजना के कार्य को चालू करने की मांग की है. पत्र में कहा है की तरियामा पंचायत में बीते एक साल से मनरेगा योजना का कार्य बंद है. कार्य बंद रहने से जहां पंचायत का विकास कार्य बाधित है, वहीं इस अति महत्वपूर्ण योजना से मनरेगा मजदूर भी वंचित है. मुखिया ने पत्र में कहा है कि कई बार सिमरी बख्तियारपुर कार्यक्रम पदाधिकारी से पंचायत में योजना क्रियान्वयन करने की गुहार लगायी है. पंचायत रोजगार सेवक से भी कहा है. लेकिन इस पंचायत में मनरेगा योजना संचालित नहीं की जा रही है. आवेदन में मुखिया ने कहा है कि पंचायत में मनरेगा योजना से कार्य संचालित कराने के लिए कई बार वरीय अधिकारी के पास भी गुहार लगायी है. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्यवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है