28 से सहरसा व सरायगढ़ के मध्य चलने वाली डेमू पैसेंजर का परिचालन अब ललितग्राम तक

28 से सहरसा व सरायगढ़ के मध्य चलने वाली डेमू पैसेंजर का परिचालन अब ललितग्राम तक

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 5:59 PM

सहरसा और सरायगढ़ के बीच डेमो पैसेंजर ट्रेन संशोधित समय-सारणी के साथ चलेगी अब डेमू पैसेंजर स्पेशल सहरसा से शाम 5:00 बजे की जगह दोपहर 2:15 में खुलेगी सहरसा. सहरसा और सरायगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05524/05523 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल काे तत्काल प्रभाव से 28 सितंबर से ललितग्राम तक करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इस डेमू पैसेंजर के समय सारणी में भी संशोधन किया गया है. अब यह ट्रेन सहरसा जंक्शन से शाम 5:00 की जगह दोपहर 2:15 पर खुलेगी. गाड़ी संख्या 05524 सहरसा-सरायगढ़-ललितग्राम डेमू पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर से सहरसा से संशोधित समयानुसार दोपहर 2:15 पर खुलकर 2.36 बजे पंचगछिया, 2.55 बजे गढ़ बरुआरी, 3.12 बजे सुपौल, 3.32 बजे थरबिटिया, 3.55 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी तथा यहां से यह ट्रेन शाम 4 खुलकर 4.13 बजे राघोपुर रूकते हुए 5.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05523 ललितग्राम-सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर को ललितग्राम से शाम 7.25 बजे खुलकर 7.47 बजे राघोपुर रूकते हुए 8.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी तथा यहां से 8.35 बजे खुलकर 8.55 बजे थरबिटिया, 9.13 बजे सुपौल, 9.33 बजे गढ़ बरुआरी, 9.40 बजे पंचगछिया रूकते हुए रात्रि में 10.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर स्पेशल सहरसा और ललितग्राम के मध्य सहरसा कचहरी हाॅल्ट, नंदलाली हाॅल्ट, पंचगछिया, गढ़ बरुआरी, वीणा एकमा हाॅल्ट, सुंदरपुर हाॅल्ट, सुपौल, कदमपुरा, थरबिटिया, बैजनाथपुर अंदौली, चांद पिपिर हाॅल्ट, सरायगढ़, नारायणपुर मुरली हाल्ट, राघोपुर, राम बिशुनपुर एवं प्रतापगंज स्टेशन व हाॅल्ट पर रूकेगी. बीमार शख्स को आरपीएफ ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती सहरसा. सहरसा जंक्शन पर अचेत अवस्था में एक बीमार शख्स को आरपीएफ और जीआरपी ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर सहरसा जंक्शन के एक प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति बीमार हालत में मूर्छित अवस्था में पड़ा था. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद सहरसा रेलवे मेडिकल टीम को सूचना दी गयी. रेल चिकित्सा पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के बाद उस शख्स को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. हालांकि खबर लिखे जाने तक बीमार व्यक्ति की पहचान नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version