डेंगराही पुल तटबंध के अंदर के लिए मिल का पत्थर होगा साबित – सांसद
डेंगराही पुल तटबंध के अंदर के लिए मिल का पत्थर होगा साबित - सांसद
सलखुआ. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद राजेश वर्मा और सांसद प्रतिनिधि ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर चानन पंचायत स्थित कोसी नदी में निर्माणाधीन डेंगराही पुल स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही निर्माण कार्यों जैसे जमीन अधिग्रहण, बाढ़ के कारण आयी कठिनाईयों व गुणवत्ता संबंधी समीक्षा की. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि प्रखंड के खोचरदेवा से डेंगराही तक 2 किलोमीटर 650 मीटर का पुल कोसी नदी पर बनेगा. जिसमें 283 करोड़ों रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके अलावा दोनों तरफ दो सौ मीटर का एप्रोच पथ बनेगा. डेंगराही घाट पर पुल निर्माण होने से लगभग एक लाख से अधिक आबादी को फायदा होगा और लोग जिला मुख्यालय से सड़क मार्ग से जुड़ जायेंगे. इस पुल के निर्माण से कोसी तटबंध दियारा के फरकिया में विकास के मिल का पत्थर साबित होगा. इस पुल की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित सचिवालय के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. सांसद ने कहा कि अब जल्द ही कोसी नदी में डेंगराही पर पुल का निर्माण हो जायेगा. सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी मुलभूत सुविधाओं से जूझ रहे फरकिया इलाके में पुल निर्माण की घोषणा से एक उम्मीद जगी है. इस पुल के लिए अस्सी के दशक से संघर्ष किया जा रहा था. वहीं वर्ष 2017 में हुए अनशन ने इस मांग को जन-जन तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि 17 दिन तक चले इस अनशन की व्यापकता इतनी थी कि कोसी इलाके के बड़े या छोटे सभी नेता आंदोलन में शरीक होने से अपने को रोक नहीं पाये थे. विधानसभा से विधानमंडल तक में डेंगराही पुल की मांग गूंज उठी थी. उस समय के तत्कालीन डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रधान सचिव से बात कर डीपीआर तैयार करवाया. निरीक्षण के क्रम में सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता रितेश रंजन, एलजेपी आर के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, श्याम कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र यादव, मिथिलेश भगत, दीनानाथ पटेल, पुल निर्माण विभाग के अधिकारी, आरडब्लूडी के सहायक अभियंता एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है