18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार, शाम ढ़लते ही बजारों में कम होने लगी रौनक

घने कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार

गर्म कपडों की दुकानों पर जुटने लगी भीड़ सहरसा .नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंढ़ ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है. सुबह शाम व रात्रि में चारों ओर कोहरा छाने से लोग अपने अपने घर में शाम ढ़लने से पूर्व ही दुबकने लगे हैं. सड़क पर बाइक व बड़े वाहन की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. घने कोहरे से सड़क पर चलना खतरनाक होता जा रहा है. गुरुवार की देर संध्या से शुक्रवार की सुबह घने कोहरे छाए रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क पर पांच मीटर की दूरी भी देखना काफी मुश्किल हो गया था. जिससे तेज वाहन दिन के उजाले में भी लाइट जलाकर वाहन चलाने को विवश हो गये. लेकिन इन लाइटों का असर भी घने कोहरे के कारण बेअसर होता रहा. दिन का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने जताई ठंड बढ़ने के हैं आसार अगुवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते कहा कि वर्तमान में न्यूनतम तापक्रम 17 डिग्री सेल्सियस है. जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री है. आने वाले दिनों में तापमान गिरने की प्रबल संभावना है. तापमान गिरने से कुहासे की स्थिति में बढ़ोतरी होगी. लोग वाहनों को धीरे एवं सुरक्षित चलायें. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिन सुबह में कुहासा के साथ ठंढ बढने की संभावना है. बढी कंबल एवं गर्म कपड़े की मांग ठंड एवं कुहासे के कारण गर्म कपड़े व कंबल दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. व्यवसायी इब्ले हसन ने बताया कि जाडे के शुरू होते ही काउंटर पर लोगों की भीड़ लगने लगी है. उन्होंने बताया कि किफायती दाम में रंग-बिरंगे डिजाइनदार कंबल किलो के भाव में बिक्री की जाती है. जिससे ग्राहकों को काफी सस्ता सामान मिल रहा है. ऊनी कंबल, चादर, रजाई, स्वेटर, बच्चों के स्वेटर झूला, पालना तथा अन्य सामान की अच्छी मांग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें