घने कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार, बढ़ते ठंढ़ से जनजीवन पर लगा विराम
नए वर्ष का उमंग लोगों पर हावी रहा
तेज हवा चलने से चौक चौराहे पर अलाव के सहारे लोग सहरसा नववर्ष के शुरू होते ही ठंढ़ ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है. जिसके कारण बुधवार को तापमान में बडी गिरावट व घना कोहरा छाया रहा. हवा के तेज चलने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह से ही कोहरे के छाए रहने से सडकों पर आवाजाही भी काफी कम हो गयी. वाहन लाइट जलाकर सडकों पर दिनभर रेंगते रहे. सड़क पर बाइक एवं बड़े वाहन की रफ्तार कम हो गयी. वहीं सड़क पर चलना काफी खतरनाक हो गया. इसके बावजूद नए वर्ष का उमंग लोगों पर हावी रहा. लोग कंपकंपाती ठंढ़ से बेपरवाह नव वर्ष का दिन भर आनंद लेते रहे. जहां कहीं लोगों ने खुद अलाव लगायी वहां लोग पहुंचकर ठंढ से राहत पाने का प्रयास करते रहे. मौसम विभाग ने जतायी ठंड बढने की आसार अगुवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते कहा कि वर्तमान में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस है. जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा. आने वाले अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान गिरने की प्रबल संभावना है. तापमान गिरने से कुहासे की स्थिति काफी विकट होगी. लोग वाहनों को धीरे एवं सुरक्षित चलायें. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन सुबह में घना कुहासा के साथ ठंढ बढने की संभावना है. फसलों में पानी डालें किसान मौसम के बदलते मिजाज से कृषकों को नुकसान ना उठाना पड़े इसके लिए किसानों को अपने फसल में पानी डालने की सलाह दी है. जानकारी देते अगवानपुर कृषि महाविद्यालय मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पांच जनवरी तक घना कुहासा छाया रहेगा एवं तापमान में गिरावट की संभावना है. इस मौसम से गेहूं की फसल को लाभ होगा. लेकिन आलू, राजमा एवं सरसों के फसल को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि आलू एवं राजमा को झुलसा रोग से बचाने के लिए दो लीटर पानी में मेनकोजेब दो ग्राम की मात्रा मिलाकर छिड़काव करने से लाभ मिलेगा. वहीं सरसों को लाही लगने से बचाने के लिए इमीडायक्लोपीन एक एमएल तीन लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करने से फसल का बचाव होगा. वहीं मसूर, गेहूं, मक्के एवं सब्जियों की फसल में हल्की सिंचाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है