अभिलेख से छेड़छाड़ को लेकर डीईओ ने विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

अभिलेख से छेड़छाड़ को लेकर डीईओ ने विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 6:05 PM

उप प्रबंधक तकनीकी अभियंत्रण कोषांग पर अभिलेख में छेड़छाड़ कर कार्यालय आदेश निर्गत करने का आरोप सहरसा . तत्कालीन उप प्रबंधक तकनीकी अभियंत्रण कोषांग सहरसा द्वारा अभिलेख में छेड़छाड़ कर कार्यालय आदेश निर्गत करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं प्रबंध निदेशक बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर 2024 से तत्कालीन उपप्रबंधक तकनीकी प्रमोद कुमार द्वारा विभागीय अभिलेख में छेड़-छाड़ कर कार्यादेश निर्गत करने के कारण प्रमोद कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. निविदा आमंत्रण संख्या 19 के ग्रुप संख्या 21 में संवेदकों द्वारा समर्पित बीड के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि उनसे संचिका पर अनुमोदन प्राप्त करने के बाद संवेदकों द्वारा कार्य करने के लिए उद्धृत दर में प्रमोद कुमार द्वारा दशमलव का प्रयोग करते हुए सारे संवेदकों द्वारा समर्पित बीड की दर को बदलते हुए कार्यादेश निर्गत कर दिया गया. संभावना है कि प्रमोद कुमार द्वारा जान बूझकर उनको अंधेरे में रखकर इस प्रकार की और भी कई संचिकाओं का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया हो. ग्रुप संख्या 21 से संबंधित सभी अभिलेखों की प्रति पत्र के साथ संलग्न करते हुए प्रमोद कुमार, तत्कालीन उप प्रबंधक तकनीकी, अभियंत्रण कोषांग के विरूद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version